Hindi Samachar 26 January: देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर बुधवार को यहां आयोजित परेड के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 75 विमानों का भव्य फ्लाई पास्ट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। परेड के दौरान राजपथ पर देश की सैन्य ताकत और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया। रेलवे द्वारा भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर उम्मीदवारों के उपद्रव के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट नहीं करने का आग्रह किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
राजपथ पर शानदार फ्लाई-पास्ट के साथ परेड का हुआ भव्य समापन, पहली बार पायलट के कॉकपिट से दिखीं तस्वीरें
73वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर भव्य परेड का आयोजन राजपथ पर किया गया, जिस दौरान भारत की सैन्य ताकत की एक झलक पूरी दुनिया को देखने को मिली। राजपथ पर एक तरह से 'नए भारत' की झांकी देखने को मिली। पढ़ें पूरी खबर
अमित शाह की पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं के साथ बैठक, जयंत चौधरी को बीजेपी का खुला ऑफर, कहा- उनके लिए दरवाजे खुले हैं
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को होगा। बीजेपी से स्टार प्रचारक और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेताओं के साथ बैठक की। पढ़ें पूरी खबर
अरुणाचल से लापता हुए युवक को जल्द रिहा करेगी चीनी सेना! केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ट्वीट कर कही अहम बात
केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश के एक लापता किशोर को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) जल्द ही रिहा कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर
गुलाम नबी को पद्म भूषण मिलने पर सिब्बल ने दी बधाई, बोले- ..विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं
कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण मिलने पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं उनकी पार्टी के अधिकतर नेताओं ने चुप्पी साध ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को ट्वीट कर पद्म सम्मान मिलने की बधाई दी है। पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़: कर्मचारी अब हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम, किसानों और पेंशन को लेकर भी हुआ ऐलान
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन काम करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही अंशदायी पेंशन योजना के तहत राज्य का अंशदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने का ऐलान किया गया। पढ़ें पूरी खबर
ग्रेग चैपल ने पढ़े एमएस धोनी की तारीफ में कसीदे, बताया- उन्होंने कैसे सीखा अलग हटकर सोचना
टीम इंडिया के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल की एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि वो कैसे बने क्रिकेट के सबसे दिमागदार क्रिकेट खिलाड़ी। पढ़ें पूरी खबर
90 हजार के ब्लेजर संग पैंट पहनना 'भूल' गईं दीपिका पादुकोण, तस्वीरें देख फैंस ने किए भद्दे कमेंट
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां को प्रमोट करने में लगी हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर पहना था। इस ब्लेजर के साथ लगता है दीपिका पैंट पहनना ही भूल गईं। पढ़ें पूरी खबर