लाइव टीवी

Hindi Samachar 28 मई: मदनी ने कहा- अखंड भारत की बात करने वालों ने मुसलमानों के लिए नर्क बना दिया, महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के केस

Updated May 28, 2022 | 19:34 IST

Hindi Samachar 28 May, 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। गांधीनगर में पीएम मोदी ने नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्लांट से सभी किसानों को फायदा मिलेगा। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
28 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 28 May: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले आठ वर्षों में उनकी सरकार ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किया। देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने मुल्क में कथित तौर पर बढ़ती साम्प्रदायिकता पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि सभाओं में अल्पसख्यकों के खिलाफ कटुता फैलाने वाली बातें की जाती हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि उसने सात मई को रांची हवाईअड्डे पर एक दिव्यांग बच्चे को विमान में सवार होने से रोकने के मामले में विमानन कंपनी इंडिगो पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Jamiat Ulama: मदनी बोले- देश में नफरत का बाजार सजाया जा रहा है, मुस्लिमों के सब्र का लिया जा रहा है इम्तिहान

जमीयत के प्रमुख महमूद मदनी ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि छदम राष्ट्रवाद के नाम पर एकता तोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में सांप्रदायिकता की काली आंधी चल रही है। पढ़ें पूरी खबर

Maharashtra Covid: महाराष्ट्र में Omicron के B.A.4 और 5 सब वेरिएंट के मामले आए, पुणे में मिले 7 मरीज

महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 529 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 मरीज ठीक हुए हैं। अच्छी बात है कि इस दौरान एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। राज्य में सक्रिय मामले 2772 हैं। इस बीच चिंता की बात है कि महाराष्ट्र में पहली बार B.A.4 और 5 वेरिएंट के केस मिले हैं; पुणे में B.A.4 वेरिएंट  के 4 मरीज  और B.A.5 वेरिएंट के 3 मरीज मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब: AAP ने पद्म श्री संत बलबीर सिंह सिंचवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा के लिए नामित किया

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पद्म श्री संत बलबीर सिंह सिंचवाल और पद्म श्री विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया है। राज्यसभा सदस्यों अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भुंदर (शिरोमणि अकाली दल) का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

इंडिगो पर डीजीसीए ने लगाया 5 लाख का जुर्माना, दिव्यांग बच्चे को चढ़ने से रोका था

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रांची हवाई अड्डे पर एक विशेष बच्चे के मामले को पर्याप्त रूप से संभालने में विफल रहने के लिए इंडिगो पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

Elon Musk ने भारत में Tesla प्लांट नहीं लगाने की बताई वजह, रखी ये शर्त

भारत की योजनाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला भारत में कारों का निर्माण तब तक नहीं करेगी जब तक कि उसे अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने और सेवा प्रदान करने की अनुमति नहीं दी जाती। पढ़ें पूरी खबर

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के बैटिंग स्टाइल पर उठाया सवाल, बोले- ये कारण है, जो नहीं बन रहे

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के खराब फॉर्म के लिए फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करने के तरीको को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया कि उसके कारण ही रन बनाने में असफल हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

रणदीप हुड्डा को पहचान पाना हो रहा मुश्किल, वीर सावरकर के लिए खुद को किया ट्रांसफॉर्म

रणदीप इस रोल में फिट बैठने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं इसका एक झलक फिल्म के पहले लुक से ही मिल रही है। खबरों की मानें तो एक्टर ने इस रोल के लिए वजन घटाना शुरू कर दिया है... पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।