Hindi Samachar 3 April:एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गई। पाकिस्तान में इमरान खान का बड़ा दांव सामने आया है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को ही डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया।नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी पहुंचे हैं, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिबांचिया के घर किलकारी गूंजी है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
पाकिस्तान में बच गई इमरान खान की कुर्सी, नेशनल असेंबली भंग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष
पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी फिलहाल बच गई है। उनके खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोट होना था, लेकिन इससे पहले ही नेशनल असेंबली के आज के सत्र की अध्यक्षता कर रहे डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने यह कहते हुए अविश्वास प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया कि इस देश की किस्मत 'विदेशी ताकतों' के हाथों तय नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर-
Varanasi: वाराणसी पहुंचे नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा, CM योगी ने किया स्वागत
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी पहुंच गए हैं जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। शेर बहादुर देउबा के स्वागत के लिए वाराणसी को शानदार तरीके से सजाया गया है। अपने भारत दौरे के तीसेर दिन शेर बहादुर ने इससे पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पढ़ें पूरी खबर-
Chhattisgarh: कांग्रेस नेता और मंत्री टीएस सिंह देव बोले- AAP नेताओं ने किया था संपर्क, लेकिन नहीं छोडूंगा पार्टी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं संग मुलाकात की अफवाहों के बीच, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि उनका परिवार पीढ़ियाों से कांग्रेस में रहा है और वह पार्टी छोड़कर कही नहीं जाएंगे। देव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं वैचारिक मतभेदों के कारण भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा। पढ़ें पूरी खबर-
Train Accident : एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास पटरी से उतरी, दो लोग हुए घायल, किसी की मौत नहीं
एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गई। राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिल है। पढ़ें पूरी खबर-
'अजान' के खिलाफ बजाया लाउडस्पीकर से 'हनुमान चालीसा', मनसे और शिवसेना के बीच सियासी जंग
राज ठाकरे ने कहा कि अगर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाना बंद नहीं किया जाता है तो उनके बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने वाले लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे। इसके बाद मनसे कार्यकर्ता ने लाउडस्पीकर से 'हनुमान चालीसा' बजाया। पढ़ें पूरी खबर-
IPL 2022, CSK vs PBKS LIVE क्रिकेट स्कोर: क्रिस जॉर्डन ने चौथे ओवर में किफायती गेंदबाजी की
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 11वां मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Bharti Singh Harsh Limbachiyaa baby boy: बेटे की मां बनीं भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया ने दी गुड न्यूज
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिबांचिया के घर किलकारी गूंजी है। भारती और हर्ष बेटे के पेरेंट्स बने हैं। हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर-