Hindi Samachar 3 September: केरल में अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि कांग्रेस देश से खत्म हो रही है और पूरे विश्व से कम्युनिस्ट खत्म हो रहे हैं। वहीं भारतीय टीम को आगामी टी20 विश्व कप से पहले तगड़ा झटका लगा है ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उधर बॉलीवुड के लिए आज एक अच्छी खबर रही। ब्रह्मास्त्र को अच्छा रिस्पांस मिला है और पहले दिन अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
जनता देख रही है... 2024 में विपक्ष एकजुट होगा- मणिपुर में टूटे JDU विधायक तो BJP पर भड़के नीतीश कुमार
मणिपुर के विधायकों के पाला बदलने पर बीजेपी और जदयू के बीच वार पलटवार जारी है। इस संबंध में जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। 2024 में विपक्ष एकजुट होगा। पढ़ें पूरी खबर-
कांग्रेस देश से गायब हो रही है, दुनिया कम्युनिस्ट पार्टियों से छुटकारा पा रही है, बोले अमित शाह, BJP है केरल का भविष्य
केरल के तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अनुसूचित जाति (एससी) सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस देश से गायब हो रही है, दुनिया कम्युनिस्ट पार्टियों से छुटकारा पा रही है। अगर केरल का भविष्य है, तो वह बीजेपी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्टों ने कभी भी अनुसूचित जनजातियों और गरीबों के कल्याण के लिए काम नहीं किया। उन्होंने उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में माना है। पढ़ें पूरी खबर-
Gujarat: हमें BJP के नेता नहीं कार्यकर्ता चाहिए, उन्हें तोड़कर AAP में ले लाओ- केजरीवाल ने बताया कैसे गुजरात जितेगी उनकी पार्टी
गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राजकोट में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आएगी तो भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा लोगों से किए गए वादे से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी के नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता चाहिए। उन्हें तोड़कर आप में लाना होगा। पढ़ें पूरी खबर-
Karnataka: मठ, हॉस्टल और सेक्स स्कैंडल का आखिर क्या है रहस्य? नए नहीं; पुराने हैं दाग
Murugha Mutt Case: कर्नाटक में इन दियो मुरुगा मठ की खूब चर्चा हो रही है। 1703 में स्थापित इस मठ का अपना एक अलग रूतबा है जिसकी सामाजिक, शैक्षणिक और धार्मिक कार्यों के लिए अलग पहचान है। मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू को उच्च विद्यालय की छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
अमेरिका के मिसिसिपी में प्लेन हाइजैक, 9/11 की तरह वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की दी धमकी
अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स 9 सीटर प्लेन को लेकर टुपेलो शहर के उपर लगातार चक्कर लगा रहा है, स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह छोटा विमान एक पायलट शनिवार की सुबह से गायब है टुपेलो एयरपोर्ट से और वह विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दे रहा है । पढ़ें पूरी खबर-
Brahmastra Advance Booking: बॉलीवुड के लिए बड़ी राहत लेकर आई ब्रह्मास्त्र, एडवांस बुकिंग में टिकटों की बंपर बिक्री
Brahmastra Advance Booking: ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के लिए राहत भरी खबर आई है। पहले दिन फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है। पढ़ें पूरी खबर-
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी20 विश्व कप से बाहर हुए रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम को आगामी टी20 विश्व कप से पहले तगड़ा झटका लगा है ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जड़ेजा पहले ही एशिया कप से इसी चोट की वजह से बाहर हो चुके थे। पढ़ें पूरी खबर-
2028-30 तक दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार की भविष्यवाणी
ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसके बाद भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविंद विरमानी ने कहा कि यह पहले से अनुमान था। उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान बता रहा है कि हम 2028-30 तक दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-