Hindi Samachar 4 March: रूस-यूक्रेन जंग का आज नौवां दिन है, जब रूसी हमले और तेज हुए हैं। रूस के मिसाइल हमलों की जद में यूक्रेन का परमाणु संयंत्र भी आया है। हालांकि इससे परमाणु रिएक्टर को नुकसान नहीं पहुंचा है, पर इस हमले में तीन यूक्रेनी सैनिकों की जान जाने की रिपोर्ट है। यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए 7 मार्च को होने वाले आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार, 4 मार्च) वाराणसी में रोड शो किया। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी रहे शेन वॉर्न का निधन हो गया है। पाकिस्तान के पेशावर जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का हुआ निधन
ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है। वो 52 साल के थे। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। विश्व क्रिकेट इतिहास में स्पिनर्स में उनसे अधिक विकेट किसी खिलाड़ी ने नहीं लिए। उनके निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। तमाम दिग्गज इस खबर को सुनने के बाद स्तब्ध हैं। पढ़ें पूरी खबर
रूस-यूक्रेन युद्ध : UNSC, महासभा के बाद UNHCR की बैठक में भी वोटिंग से दूर रहा भारत
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के नौवें दिन संयुक्त राष्ट्र मावाधिकार परिषद में एक प्रस्ताव लाया गया। इसमें रूस-यूक्रेन संकट की जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने की बात कही गई। 32 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि भारत सहित 13 देश मतदान से दूर रहे। पढ़ें पूरी खबर
यूपी में आखिरी चरण के मतदान से पहले वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, उमड़े लोग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण का मतदान सात मार्च होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस दिन मतदान है। अपनी पार्टी बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो वाराणसी के मालदहिया चौक से शुरू किया। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा, नौवें दिन जंग और हुई तेज
रूस ने यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर जपोरिजिया न्यूक्लिय प्लांट पर हमला कर दिया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की है। बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से न्यूक्लियर प्लांट पर हमले रोकने की अपील की है। आईएईए ने भी इसे लेकर गंभीर चिंता जताई है। पढ़ें पूरी खबर
पेशावर मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती हमला, 30 की मौत और 50 से अधिक घायल
पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। जियो न्यूज के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है और यह एक आत्मघाती हमला था। पढ़ें पूरी खबर
बिहार के भागलपुर में विस्फोट, 10 लोगों की मौत, कई घर जमींदोज
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस विस्फोट में आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
फिर से उड़ान भरने की तैयारियों में जुटी जेट एयरवेज, संजीव कपूर को नियुक्त किया CEO
ग्राउंडेड कैरियर जेट एयरवेज ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। एयरलाइन कंपनी ने संजीव कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। हाल ही में कंपनी ने श्रीलंका की एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुला गुणातिलेका को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया था। पढ़ें पूरी खबर
रणदीप हुड्डा को मिली अस्पताल से छुट्टी, बॉलीवुड एक्टर को करानी पड़ी सर्जरी
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के फैन्स के लिए खुशखबरी है। अभिनेता रणदीप हुड्डा को घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा है, सफल सर्जरी के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रणदीप हुड्डा का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, अब शुक्रवार को अभिनेता को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। पढ़ें पूरी खबर