Hindi Samachar of 4 November: पूरा देश दिवाली का त्योहार धूमधाम से मना रहा है। पीएम मोदी ने इस बार भी जवानों संग दिवाली मनाई और जगह राजौरी जिले का नौशेरा सेक्टर था। इसके साथ ही मुहुर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार भी बम बम बोला। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 4 नवंबर) की अहम खबरें।
देश में धूमधाम से मनाई जा रही दीपावली, रंग-बिरंगी लाइटों से सजी इमारतें, लोग दे रहे शुभकामनाएं
देश भर में दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है। कोरोना संकट एवं पटाखे जलाने पर रोक लगने के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई है। बाजारों में रौनक रही और लोग दीवाली की खरीदारी करते नजर आए। गांव से लेकर शहरों तक इमारतें एवं घरों को रंग-बिरंगी लाइटों एवं झालरों से सजाया गया। जिन राज्यों में ग्रीन पटाखे जलाने की छूट है, वहां लोगों ने पटाखे खरीदे। पढ़ें पूरी खबर
नौशेरा के 'शेरों' को PM ने किया याद, जवानों के साथ मनाई दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी दिवाली सैनिकों के बीच मनाई। इस बार की दिवाली मनाने के लिए वह राजौरी के नौशेरा सेक्टर पहुंचे और जवानों की वीरता, पराक्रम एवं शौर्य को याद करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई। पढ़ें पूरी खबर
शुक्रवार को केदारनाथ में होंगे PM मोदी, आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ की यात्रा पर होंगे। इस दिन पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करने के बाद यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। केदारनाथ में पीएम का करीब चार घंटे का कार्यक्रम है।पढ़ें पूरी खबर
Muhurat Trading: Samvat 2078 की शानदार शुरुआत, बढ़त पर खुला शेयर बाजार
आज 4 नवंबर को दिवाली व 5 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद है। लेकिन शाम 6.15 बजे शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त कारोबार शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र के बाद राज्यों की राहत से जनता का फायदा, इस राज्य में पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपये होगा सस्ता
दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर महंगाई से जूझ रही जनता को राहत दी है। यह कटौती पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 होगी। यह कटौती आज से लागू हो गई है। इसके अलावा राज्यों ने भी अपनी तरफ से आम जनता को राहत दी है। पढ़ें पूरी खबर
एडम जंपा की फिरकी के सामने टिक नहीं पाए बांग्लादेशी बल्लेबाज, केवल 73 रन पर ढेर हुए शेर
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा (19/5) ने घातक गेंदबाजी करते हुए गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में बांग्लादेश को केवल 73 रन पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश की टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना आखिरी लीग चरण मुकाबला खेल रही है। मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की सबसे बड़ी परेशानी उसका बल्लेबाजी विभाग रहा है और आखिरी मैच में भी उसे बल्लेबाजों के कारण शर्मसार होना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर
क्या Sooryavanshi फेम Katrina Kaif ने करवाई चेहरे की सर्जरी? जानें सोशल मीडिया पर क्यों कहा गया उन्हें बोटोक्स क्वीन
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं। फिलहाल कटरीना कैफ अपनी फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर