Hindi Samachar of 6 September: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई। वहीं, 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की प्रतिदिन 1.25 करोड़ खुराक दी जा रही है और यह संख्या कई देशों की जनसंख्या से अधिक है। इसके लिए उन्होंने टीकाकरण अभियान में जुटे सभी कर्मियों की जमकर प्रशंसा भी की। यहां पढ़ें आज (सोमवार, 6 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
तालिबान का दावा-पंजशीर घाटी से युद्ध 'पूरी तरह से' खत्म हुआ, मसूद ने कहा-'मैं सुरक्षित हूं'
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जैबिहुल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को कहा कि काबुल पर नियंत्रण के 3 सप्ताह बाद पंजशीर घाटी पूरी तरह से संगठन के कब्जे में आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजशीर में तालिबान को मिला पाकिस्तान का साथ! 'PAK हेलिकॉप्टरों ने NRF पर बरसाए बम'
पंजशीर घाटी में तालिबान और एनआरएफ के बीच भीषण लड़ाई होने की बात सामने आई है। इस लड़ाई में एनआरएफ को बड़ा नुकसान हुआ है। हमले में पाकिस्तान की भूमिका सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
जावेद अख्तर का विवादित बयान, RSS के समर्थन में आई शिवसेना, कहा- तालिबानियों से तुलना ठीक नहीं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान से करने पर शिवसेना ने गीतकार जावेद अख्तर को जवाब दिया है। अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना ने आरएसएस के साथ तालिबान की मानसिकता की तुलना किए जाने को खारिज किया है। पढ़ें पूरी खबर
Exclusive: राकेश टिकैत का हुआ सवालों से सामना, महापंचायत 'विवाद' पर किसान नेता ने ऐसे दी सफाई
किसान नेता राकेश टिकैत ने टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा से खास बातचीत की है। इस दौरान टिकैत से कई सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि क्या महापंचायत में 20 लाख लोग आए थे? क्या बीजेपी का लगातार विरोध करने वाले राकेश टिकैत पंजाब में कांग्रेस का विरोध करेंगे? महापंचायत के दौरान महिला पत्रकार से हुई बदसलूकी पर टिकैत क्या एक्शन लेंगे? पढ़ें पूरी खबर
अब पाकिस्तान का क्या होगा? टी20 विश्व कप से पहले लगा असहनीय झटका, कोचिंग स्टाफ ने दिया इस्तीफा
टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को असहनीय झटका लगा है। हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनुस ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक फिलहाल अंतरिम कोच होंगे। पढ़ें पूरी खबर
ऋषि कपूर के वजन से परेशान थीं नीतू कपूर, छह महीने तक नहीं की बात
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर सहानी की जोड़ी ने द कपिल शर्मा शो में आकर कई राज खोले। नीतू ने बताया कि उन्होंने छह महीने तक ऋषि कपूर से बात नहीं की थी। पढ़ें पूरी खबर
शिमला से आया दिल दहला देने वाला मंजर, भारी लैंडस्लाइड, नेशनल हाईवे-5 बंद
लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में हालात खराब है, हिमाचल प्रदेश के शिमला से दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है जहां लैंडस्लाइड हुआ है। रास्ते से मलबा हटाने की कोशिश जारी है। भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध हो गया है। पढ़ें पूरी खबर