Hindi Samachar of 7 January: कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है क्योंकि शुक्रवार को देश में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 150 करोड़ से अधिक हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर हो गया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 7 जनवरी) की अहम खबरें :
Vaccination in India: भारत में वैक्सीन की 150 करोड़ डोज दी गई, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- ऐतिहासिक
इस समय देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम है, हर दिन आने वाले आंकड़े डरा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच वैक्सीन के 150 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 150 करोड़ वैक्सीन नई इच्छाशक्ति का प्रतीक है, भारत में 150 करोड़ वैक्सीन का रिकॉर्ड बनाया। बंगाल में 11 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुप्त में दी गई है। बंगाल को 9 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर दिए गए। इस समय टीकाकरण की रफ्तार तेज गति से जारी है। पढें पूरी खबर
यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, आधी हुई बिजली की दरें, किसानों और आम उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने बिजली दरों में पचास फीसदी तक कटौती करने का ऐलान किया है। सरकार के इस ऐलान का फायदा न केवल आम उपभोक्ताओं को मिलेगा बल्कि राज्य के किसानों को भी मिलेगा। यूपी की ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट कर विस्तार से जानकारी दी और छूट का ऐलान किया। पढें पूरी खबर
PM Modi security Breach: PM मोदी की सुरक्षा चूक पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, अगली सुनवाई सोमवार को
जाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह की ओर से दायर इस अर्जी में पीएम की सुरक्षा में खामी का मुद्दा उठाया गया है। याचिका में पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है। अर्जी में पंजाब सरकार को एक पक्ष बनाया गया है। अर्जी की एक कॉपी उसे भी भेजी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह पीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। पढें पूरी खबर
AAP ने उत्तराखंड चुनाव के लिए जारी की पहली पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
उत्तराखंड चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कुल 24 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल का नाम भी शामिल है। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करते हुए लिस्ट जारी की पढें पूरी खबर
NSO का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में 9.2 फीसदी की दर से बढ़ सकती है भारत की जीडीपी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने कहा कि 2020-21 में 7.3 फीसदी के संकुचन की तुलना में चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 9.2 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है। पढें पूरी खबर
Mahesh Babu और Swara Bhasker कोरोना पॉजीटिव, दोनों सेलेब्स ने ली है वैक्सीन की डबल डोज
कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में बॉलीवुड, टीवी जगत और साउथ के सेलेब्स आ रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वरा भास्कर और महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर कोरोना से संक्रमित होने की बात अपने फैंस के साथ शेयर की है। पढें पूरी खबर
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खत्म किया इन तीन खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध, जानिए इनपर क्या थे आरोप
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला करते हुए तीन क्रिकेट खिलाड़ियों धनुष्का गुणाथिलका, कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर लगे एक साल के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया। तीनों खिलाड़ियों पर इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। पढें पूरी खबर