Hindi Samachar 7 March: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की। पुतिन से मोदी ने कहा कि वो सीधे जेलेंस्की से वार्ता करें। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ठहराव बाद इस सप्ताह वाहन ईंधन की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। रूस ने यू्क्रेनी नागरिकों की निकासी के लिए सोमवार सुबह से संघर्ष-विराम के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,362 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,67,315 हो गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
Elections Exit Poll Results 2022 LIVE: उत्तराखंड, गोवा पर आया Exit Poll, जानिए किसकी बन सकती है सरकार
यूपी में सांतवें चरण के मतदान के साथ पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। चुनाव आयोग इन पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 10 मार्च को घोषित करेगा लेकिन इसके पहले इन राज्यों में बनने वाली सरकार पर अटकल एवं कयास लगाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
मोदी-पुतिन के बीच हुई 50 मिनट बातचीत, PM ने कहा- पुतिन-जेलेंस्की करें बात, आपस में सुलझाएं मुद्दा
यूक्रेन में जारी रूस के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। मोदी ने पुतिन से कहा है कि जेलेंस्की से सीधे बात करें। रूस-यूक्रेन आपस में मुद्दा सुलझाएं। पढ़ें पूरी खबर
सुमी में 700 भारतीय छात्र फंसे, इन वजहों से निकालने में आ रही है दिक्कतें, मानव कॉरिडोर बनेगा उम्मीद !
यूक्रेन के सुमी शहर में फंसे करीब 700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। रूस बार्डर से महज 60-70 किलोमीटर की दूरी पर बसे यूक्रेन के शहर सूमी में भीषण युद्ध चल रहा है। और लोग अपनी जान बंचाने के लिए बंकरों में छुपे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर क्यों कब्जा कर रहा है रूस, पुतिन का समझें प्लान !
यूक्रेन में में कुल 25 एक्टिव न्यूक्लियर रिएक्टर हैं। जिसमें से 15 एक्टिव हैं, जबकि 6 एक्टिव नहीं है और 4 को बंद कर दिया गया है। यूक्रेन की 50 फीसदी बिजली की आपूर्ति इन्हीं 15 एक्टिव न्यूक्लियर रिएक्टर से होती है। पढ़ें पूरी खबर
Crude Oil Price: यूक्रेन पर रूसी हमले से भड़का कच्चा तेल, 2008 के बाद के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा दाम
कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें सोमवार को 9 फीसदी से भी अधिक बढ़ गईं। संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय सहयोगी रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहे हैं और वैश्विक बाजारों में ईरानी कच्चे तेल की संभावित वापसी में देरी से आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या खुलासा हुआ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की मौत ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। उनकी मौत की हकीकत के लिए पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इतजार हो रहा था, जो अब सामने आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
Lock Upp:मुनव्वर फारूकी ने बताया जेल के अंदर का हाल, नहीं मिले थे जूते, तीन-चार घंटे चलते थे नंगे पैर
टीवी शो लॉक अप में कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं। पूनम पांडे ने जहां अपने एक्स पति सैम बॉम्बे द्वारा मारपीट के बारे में बताया। वहीं, करणवीर बोहरा ने बताया कि तीसरी बेटी के जन्म से पहले उनकी वाइफ का मिसकैरिज हुआ था। पढ़ें पूरी खबर