Hindi Samachar 7 May: झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के कारखाने की एक गैस पाइपलाइन में शनिवार को हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए हैं। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह उनके लिए सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करेगी। बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहे तूफान के रविवार शाम को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है और यह उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के समुद्र तटों की ओर बढ़ सकता है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
तजिंदर बग्गा के खिलाफ एक और वारंट जारी, गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ एक और वारंट जारी हुआ। मोहाली कोर्ट ने वारंट जारी किया। मोहाली कोर्ट ने पंजाब पुलिस को आदेश दिया है कि बग्गा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए। गौर हो कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को मोहाली में दर्ज एक मामले में बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'यह पूजा स्थल अधिनियम 1991 का खुला उल्लंघन है'
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में कराए जा रहे सर्वे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार और यूपी सरकार को कोर्ट को बताना चाहिए था कि संसद ने पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 पास किया। पढ़ें पूरी खबर
एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने कसा तंज, 2014-22 तक के आंकड़े को किया पेश
शुक्रवार को एलपीजी के दाम में इजाफे के बाद कांग्रेस, नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 2014 से 2022 तक के आंकड़ों के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा तो इसके साथ ही कांग्रेस के एक और नेता पवन खेड़ा ने कहा कि साहब अब विदेशी दौरे से वापस आ चुके हैं और एलपीजी के दाम में इजाफा उपहार है। पढ़ें पूरी खबर
Telangana: हैदराबाद की चंचलगुडा जेल पहुंचे राहुल गांधी, ये है कारण
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बालमूर और एनएसयूआई के अन्य नेताओं से मुलाकात की। वेंकट और अन्य को उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
'कहो तो यूपी के बुलडोजर भिजवा दें..' अशोक गहलोत सरकार पर कंगना रनौत ने कसा तंज
कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दे रही हैं। राजस्थान में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं पर कंगना ने अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसा है। कंगना धाकड़ के प्रमोशन और गाने के लॉन्च के लिए जयपुर के राज मंदिर पहुंची थीं। पढ़ें पूरी खबर
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में यह कमाल करने वाले पहले स्पिनर
युजवेंद्र चहल ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपना नाम आईपीएल की रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो अबतक और कोई स्पिनर नहीं कर सका। पढ़ें पूरी खबर
एचडीएफसी ने बढाई ब्याज दरें, 'होम लोन' होगा महंगा, जानें आपकी EMI पर कितना पड़ेगा असर
एचडीएफसी (HDFC) ने शनिवार को अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में वृद्धि की घोषणा की। नई दरें 9 मई से लागू होंगी। होम लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने अपनी मानक उधारी दर में शनिवार को 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की जिससे उसके मौजूदा एवं नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर