नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा। चंडीगढ़ निगर निगम चुनाव में बहुमत में होने के बावजूद AAP अपना मेयर नहीं बना सकी और बीजेपी ने एक मत से यह चुनाव जीत लिया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 8 जनवरी) की अहम खबरें :
पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए तारीखें
देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने संबंध में कई अहम जानकारियां साझा की। सभी राज्यों में कुल सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ-साथ उत्तराखंड (Uttarkhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa), मणिपुर (Manipur) भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
BJP की सरबजीत कौर बनीं चंडीगढ़ की नई मेयर, AAP उम्मीदवार को 1 वोट से हराया
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नगर पार्षद सरबजीत कौर चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर बन गई हैं। उन्होंने आज आम आदमी पार्टी (AAP) की अंजू कात्याल को सीधे मुकाबले में महज एक वोट से हरा दिया। कुल 36 वोटों में से 28 वोट पड़े। कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के एकमात्र पार्षद अनुपस्थित रहे। पढ़ें पूरी खबर
वीरेश कुमार भावरा बने पंजाब के नए DGP, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद बड़ा बदलाव
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के बाद चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपीएससी से प्राप्त पैनल के विचार के आधार पर IPS वीरेश कुमार भावरा को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। वीरेश कुमार भावरा 3 महीने में तीसरे DGP बने हैं। भावरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पढ़ें पूरी खबर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंची कोरोना की तीसरी लहर, जेठालाल के करीबी बाघा हुए कोविड 19 पॉजीटिव
कोरोना के केस देशभर खासक मुंबई में लगातार बढ़ रहे हैं। अब महामारी की तीसरी लहर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंच गई है। शो में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वकारिया कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। तन्मय ने सोशल मीडिया में अपनी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजीटिव आने की बात शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर
भारत में Google के खिलाफ जांच का आदेश, लगा ये बड़ा आरोप
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को गूगल के खिलाफ बाजार में मजबूत स्थिति के कथित दुरुपयोग के लिए जांच का आदेश दिया। यह आदेश डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन द्वारा दायर एक शिकायत के बाद दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
ICC ने घोषित किए प्लेयर ऑफ द मंथ के नामांकन, दौड़ में शामिल है एक भारतीय खिलाड़ी
भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के कारण दिसंबर महीने के लिए आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ (महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)’ पुरस्कार के लिए शनिवार को नामित किया गया। मयंक के अलावा, न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी पुरस्कार के लिए नामांकित गया है। पढ़ें पूरी खबर