लाइव टीवी

Hindi Samachar 10 जुलाई: काली विवाद पर पीएम मोदी ने कहा- देवी का देश पर आशीर्वाद, कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की सातवीं गिरफ्तारी

Updated Jul 10, 2022 | 19:39 IST

Hindi Samachar 10 July, 2022: ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है और इस मौके पर द‍िल्‍ली के जमा मस्‍ज‍िद पर नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद में बड़ी तादाद में नमाजी जुटे। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 10 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 10 July:  फिल्म काली से जुड़े पोस्टर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देवी का देश पर आशीर्वाद है और उन्हीं की चेतना से आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा। उधर एनआईए ने पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में रविवार को सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं कोलंबो में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में भारत ने रविवार को कहा कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है, क्योंकि वे लोकतांत्रिक तरीकों, मूल्यों और संवैधानिक मार्ग के जरिए समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

'Kaali' विवादः बोले PM मोदी- देवी का देश पर आशीर्वाद, BJP ने TMC से पूछा- महुआ पर कब होगी कार्रवाई?

फिल्म काली से जुड़े पोस्टर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देवी का देश पर आशीर्वाद है, जबकि उन्हीं की चेतना से आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा। उन्होंने रविवार (10 जुलाई, 2022) को ये बातें स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह से जुड़े अपने एक संबोधन के दौरान कहीं। उनके मुताबिक, "आज पूरी दुनिया सतत जीवन शैली की बात कर रही है, शुद्ध जीवन शैली की बात कर रही है, यह एक क्षेत्र है जिधर भारत के पास हजारों सालों का ज्ञान और अनुभव है। हमने सदियों तक इस दिशा में विश्व का नेतृत्व किया है।" पढ़ें पूरी खबर

Udaipur Killing: कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की सातवीं गिरफ्तारी, रियाज अटारी का करीबी फरहाद गिरफ्तार

एनआईए ने पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में रविवार को सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उदयपुर निवासी 31 साल के फरहाद मोहम्मद शेख के रूप में हुई है। एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति मामले के मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था और उसने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की साजिश में भाग लिया था। पढ़ें पूरी खबर

Sri Lanka: भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा, 3.8 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सहायता दी- विदेश मंत्रालय

कोलंबो में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में भारत ने रविवार को कहा कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है, क्योंकि वे लोकतांत्रिक तरीकों, मूल्यों और संवैधानिक मार्ग के जरिए समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत श्रीलंका के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है और वह उन कई चुनौतियों से अवगत है, जिनका देश और उसके लोग सामना कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Britain New PM: ब्रिटेन के नए पीएम पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता और देश का अगला प्रधानमंत्री (British PM Race) चुने जाने के लिए अपना अभियान औपचारिक रूप से शुरू करने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) नेतृत्व संभालने की दौड़ में शनिवार को सबसे आगे नजर आए। बहरहाल, इस दौड़ में कई अन्य नेता शामिल हो गए हैं। 42 वर्षीय सुनक इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स में सत्ता पक्ष के नेता मार्क स्पेंसर, कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओलिवर डाउडेन और पूर्व कैबिनेट मंत्री लियाम फॉक्स सहित कई वरिष्ठ टोरी सांसदों ने सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन किया है। पढ़ें पूरी खबर

Bakrid 2022: देशभर में जोश खरोश के साथ मनाई जा रही है ईद, जामा मस्जिद में अदा की गई बकरीद की नमाज-VIDEO

ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है और इस मौके पर द‍िल्‍ली के जमा मस्‍ज‍िद पर नमाज अदा की गई जामा मस्जिद में बड़ी तादाद में नमाजी जुटे वहीं देश की कई मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई, गौर हो कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईल-उल-अजहा का पर्व 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है और इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली के बाद सिर्फ रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा कारनामा, भारत ने जीती टी20 इंटरनेशनल सीरीज

टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को उसी के घर में शर्मसार कर दिया। भारतीय टीम ने शनिवार को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 49 रन से मात दी। भारत ने बर्मिंघम में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा, जो महज एक औपचारिकता भर रह गया है। पढ़ें पूरी खबर

नशे में धुत दिखने को लेकर रणबीर कपूर हुए जमकर ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसी बातें

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ-साथ अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में बिजी हैं। अब हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी करके आलिया भट्ट इंडिया लौट आई हैं। हाल ही में आलिया को एयरपोर्ट पर देखा गया और इस दौरान वो हैरान रह गईं क्योंकि रणबीर पहले से ही यहां उनके आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को कार में देखा, तो वह बेहद सरप्राइज हो गईं। दोनों लवबर्ड्स एकसाथ बहुत ही खुश दिख रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।