- गडकरी ने सड़क और पुल के निर्माण में गड़बड़ी करने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को चेतावनी दी
- कॉन्ट्रैक्टर्स को चेतावनी देता हूं कि अगर पुल के जॉइंट ठीक से नहीं लगाए तो पूरी सड़क उखड़वा दूंगा- गडकरी
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों तथा कॉन्ट्रैक्टर्स को सख्त हिदायत भी दी। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे वृक्षारोपण को लेकर उन्होंने सख्त लहजे में कहा, 'मेरी सूचना है और ये स्टेट था एनएचआई वाले भी याद रखें। जो कॉन्ट्रैक्टर प्लांटेशन नहीं करते हैं, उसको ईटेक करवाए, उसका रिकॉर्ड मेंटेन करिए और किसी कॉन्ट्रैक्टर को एक पैसा मत दीजिए। उसके सब बिल रोक दीजिए।'
कॉन्ट्रैक्टर को चेतावनी
गड़करी ने कहा, 'ये कॉन्ट्रैक्टर आपको निजी लेवल पर मैनेज करते है और अधूरे काम डाल के भागते हैं, मैं इनको छोडूंगा नहीं। मैंने उत्तर प्रदेश में देखा कि एक्सपेंशन ज्वॉइन्ट ठीक नहीं बने हैं, मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं कि एक्सपेंशन ठीक क्वालिटी के बनने चाहिए और अगर पुल के जॉइंट ठीक से नहीं लगाए तो आपको, कॉन्ट्रैक्टर को लगाऊंगा रोड़ उखाड़ने के लिए। क्वालिटी को लेकर कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा, हम कोई कृपा नहीं करते हैं। माल पानी किसी से लेते नहीं।'
क्वालिटी से समझौता नहीं
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बात करते हुए गडकरी ने कहा, 'क्वालिटी के बारे अगर मेरे पास कोई शिकायत आती है तो अधिकारियों को भी उसकी सजा भुगतनी पड़ेगी और कॉन्ट्रैक्टर को भी भुगतनी पड़ेगी। सड़क के किनारे पेड़ जरूर लगने चाहिए, क्योंकि वो बजट में शामिल होता है। जो कॉन्ट्रेक्टर ऐसा करने में फेल होते हैं तो उन्हें चिह्नित किया जाएगा और अगली बार यदि वो लोअस्ट होता है तो उसे काम नहीं मिलेगा। काम अच्छा होना चाहिए।'
आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पिछले कुछ वर्षों में देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में काफी प्रगति हुई है। मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया है, जो अभूतपूर्व है। सड़क परिवहन और राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार शाम एम/ओ आरटीएच के अधिकारियों को सम्मानित किया और प्रशंसा पत्र प्रदान किए थे।