तस्वीर साभार: PTI
नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। ऐसे में 16 मई को चक्रवाती तूफान के आने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण अंडमान सागर एवं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। बहुत कुछ आशंका है कि यह 15 मई को चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर सकता है। आगे यह तूफान 16 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम एवं पश्चिम मध्य इलाके की तरफ बढ़ सकता है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है...