- तीन दिन पहले केरल पहुंच गया है मॉनसून
- मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में होगी बारिश
- आने वाले दिनों में मॉनसून कर्नाटक और महाराष्ट्र की ओर भी बढ़ेगा
Monsoon Update: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग लोगों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून केरल में 3 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है। इसका असर यह होगा कि आने वाले दिनों में जब मॉनसून कर्नाटक और महाराष्ट्र की तरफ बढ़ेगा तो उत्तर भारत के राज्यों में भी इसका असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने कहा, ‘दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून के बजाय 29 मई बुधवार को ही केरल पहुंच गया।’पहले आईएमडी ने चक्रवात असानी के शेष भाग की मदद से 27 मई को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था। इस अनुमान में चार दिन की प्रतिमान त्रुटि थी। हालांकि दक्षिणी प्रायद्वीप पर फैले इस अवशेष मौसम तंत्र (असानी) का प्रभाव कमजोर हो गया। असानी एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आया था।
अगले पांच दिनों का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 'अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे और लक्षद्वीप में गर्जना के साथ बिजली गिर सकती है और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। 28 मई-01 जून के दौरान केरल और माहे में और 30 मई को लक्षद्वीप में भी भारी वर्षा की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में तेज मौसम (हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक) की संभावना है।'