लाइव टीवी

मणिपुर में नीतीश कुमार को समर्थन वापसी का दांव पड़ा भारी, जेडीयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल

Updated Sep 03, 2022 | 07:00 IST

सियासत की माया भी अजीब है। कब कौन किसके साथ सरकार बना ले, पता नहीं चलता। बिहार में नीतीश कुमार सत्ता में हैं लेकिन गठबंधन का रूप और रंग बदल चुका है। आरजेडी के साथ सरकार बनाने के बाद उन्होंने मणिपुर में बीजेपी से समर्थन वापसी का फैसला किया। लेकिन उनके 6 में से पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

Loading ...
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
मुख्य बातें
  • मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल
  • कांग्रेस से दलबदल करने वाले विधायकों को अयोग्य करने की मांग की
  • बिहार में आरजेडी के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने समर्थन लिया था वापस

बिहार में आरजेडी के साथ सरकार बनाने के बाद जेडीयू ने मणिपुर में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। लेकिन नीतीश कुमार को तब झटका लगा जब उनकी पार्टी के पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर में जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) के छह विधायकों में से पांच का शुक्रवार रात सत्तारूढ़ भाजपा में विलय हो गया। मणिपुर विधानसभा सचिव के मेघजीत सिंह ने कहा कि अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत सिंह ने पांच जद-यू के विलय को स्वीकार कर लिया है। संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत मणिपुर विधानसभा में भाजपा के विधायक दल के यू विधायक।

जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल
भाजपा में शामिल होने वाले पांच विधायक खुमुक्कम जॉयकिसन सिंह (थांगमेईबंद), न्गुरसांगलुर सनाटे (टिपईमुख) मो हैं। अचब उद्दीन (जिरीबाम), थंगजाम अरुणकुमार (वांगखेई) और एलएम खौटे (चुराचंदपुर)।फरवरी-मार्च विधानसभा चुनाव में, जद-यू ने 60 सदस्यीय विधानसभा में छह सीटें जीती थीं और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को अपना समर्थन दिया था।भाजपा में शामिल नहीं होने वाले छठे विधायक मोहम्मद नासिर हैं, जो लिलोंग विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए थे। विपक्षी कांग्रेस ने जदयू विधायकों के फैसले की आलोचना की है।

JDU के नए पोस्टर में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने की कोशिश, लिखा- प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा

कांग्रेस ने की तीखी आलोचना
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता निंगोमबम बुपेंडा मैतेई ने एक ट्वीट में कहा: "मणिपुर के जद (यू) के 6 विधायकों में से 5 का भाजपा में विलय न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह अधिनियम भारत के संविधान के तहत अयोग्यता को भी  ठहराता है। संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाने के लिए हम दलबदलू विधायकों के मुद्दे पर उच्च न्यायालय जाएंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।