लाइव टीवी

BJP's operation '141': साल 2022 में 2024 की जीत का मास्टर प्लान तैयार, बीजेपी का ऑपरेशन '141'

रविकांत राय | PRINCIPAL CORRESPONDENT
Updated Jul 19, 2022 | 21:39 IST

What is BJP operation 141: संगठन के साथ साथ मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को भी इस काम की जिम्मेदारी दी गई कि आप इन सीटों पर जाएं और सभी कमियों को समय रहते दूर करें...

Loading ...
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 14 सीटें हारी थी अब इन हारी हुई लोकसभा सीटों को 4 हिस्सो में बांट दिया गया है

लोकसभा चुनाव में अभी दो साल का समय बचा हुआ है अभी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने बाकी हैं लेकिन आप ये सोचकर हैरान हो रहे होंगे की अभी से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी क्यों प्रारम्भ कर दी क्या है इसके पीछे की सोच ..हम आपके हर सवाल का जवाब सिलसिलेवार तरीके से देंगे,  साथ ही... हम ऑपरेशन 141 को डिकोड करेंगे, लेकिन सबसे पहले आपको ये बताते हैं की इसकी सोच कहां से आई है कब से बीजेपी इस प्लान पर काम कर रही है..

साल 2019 में लोकसभा के चुनाव हुआ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की , लेकिन कुछ सीटें ऐसी थी जहाँ बीजेपी बहुत कम मार्जिन से हार गई या नंबर दो पर रही.. ऐसी ही 141 सीटों का चयन पूरे देश भर से किया गया और पार्टी ने तय किया की अगले लोकसभा चुनाव यानी 2024 में इन सीटों पर जीत हासिल करना है ..

आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि किसको कहाँ जिम्मेदारी दी गई है..2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 14 सीटें हारी थी अब इन हारी हुई लोकसभा सीटों को 4 हिस्सो में बांट दिया गया है... जिन पर मंत्रियों को  काम करना है-
 
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव - सहारनपुर, नगीना और बिजनौर 
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर - रायबरेली, मऊ, घोसी, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर 
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह - मुरादाबाद, अमरोहा और मैनपुरी 
राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी - जौनपुर, गाजीपुर व लालगंज 

यूपी के बाद अब बात पंजाब की जहाँ बीजेपी का कैडर बहुत कमजोर है... यहाँ की जिम्मेदारी अलग अलग मंत्रियों को दी गई है-

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया -  पंजाब की लुधियाना, संगरूर और हिमाचल प्रदेश की मंडी 

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट 

बीजेपी इस बात को जानती है की 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत से ऐसे राज्य थे जहाँ पूरी की पूरी सीट पार्टी को मिली थी... ऐसे में वहाँ सीटे घट सकती है इसलिए ऐसे राज्यों पर फोकस किया जा सकता है जहाँ पार्टी को उम्मीदें है की यहाँ पार्टी अच्छा कर सकती है 

अब बात महाराष्ट्र की-

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव - महाराष्ट्र की बुलढाणा और औरंगाबाद की 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण-  महाराष्ट्र में शरद पवार के गढ़ में बारामती 

केंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह- मध्य प्रदेश छिन्नवाडा और छत्तीसगढ़ की कोरबा 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे -  केरल की त्रिशूर और उत्तर प्रदेश की संभल सीट

महेंद्र नाथ पांडे -  तेलंगाना की नलगोंडा, महबूबनगर और नगरकुरनूल 

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला -  तेलंगाना की आदिलाबाद, पेडापल्ली, मेंढक और जाहिराबाद 

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह - तमिलनाडु में शिव गंगा, वेल्लुर, कन्याकुमारी और तिरुवल्लुर 

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल - महाराष्ट्र के रायगढ़ और शिरडीह

हरदीप पुरी - भटिंडा, ( पंजाब ) चंद्रपुर ( महाराष्ट्र ) तामलुक ( बंगाल)

किरण रिजिजू - असम के तीन लोकसभा सीट Barpeta, Nogaon and Karliabor

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।