लाइव टीवी

Corona Deaths: अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें, मृतकों की संख्या 4 लाख के पार

Updated Jul 02, 2021 | 11:44 IST

दुनिया भर में कोरोना से अब तक 39 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में 6 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा मौतें।

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के बाद, इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,00,312 हो गई है। 

अमेरिका में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें 
दुनिया भर में कोरोना से अब तक 39 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में 6 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद सर्वाधिक मौतें ब्राजील में हुई है। यहां कोरोना संक्रमण से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मौतों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। 

मरीजों के ठीक होने की दर 97.01 प्रतिशत 
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 5,09,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.67 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.01 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 13,620 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 41,42,51,520 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,80,026 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। 

देश में कमजोर पड़ी कोरोना की लहर
देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.48 प्रतिशत है। यह पिछले 25 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम ही है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.57 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 50वें दिन भी संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। अभी तक कुल 2,95,48,302 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है।

गत मार्च महीने में देश में तेज हुई कोरोना की लहर 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।