- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,862 नए मामले सामने आए
- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, बंगाल में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस
- देश में अब तक इस महामारी से 4,51,814 लोगों की जान जा चुकी है
नई दिल्ली : देश में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,862 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में कोराना महामारी से संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 3,40,37,592 हो गई है। यह लगातार 21वां दिन है जब कोरोना संक्रमण की संख्या 30,000 से नीचे रही है। कोरोना संक्रमण की प्रतिदिन की संख्या पिछले 110 दिनों से 50,000 से ऊपर नहीं गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से 379 लोगों की मौत हुई है। केरल में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 9,246 केस मिले जबकि इस राज्य में 96 लोगों की मौत हुई।
देश में एक्टिव केस गिरकर 2,03,678 पर पहुंचे
देश में अब तक इस महामारी से 4,51,814 लोगों की जान जा चुकी है। देश में एक्टिव केस गिरकर 2,03,678 पर आ गए हैं, यह 216 दिनों में सबसे कम है। मंत्रालय का कहना है कि एक्टिव केस कुल संक्रमण की संख्या का 0.60 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 सबसे कम है। जबकि कोविड-19 की रिकवरी रेड 98.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
गुरुवार को बीते 24 घंटे में मिले संक्रमण के 18,987 नए केस
गुरुवार को बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 18,987 नए केस मिले जबकि 246 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 123 मौतें केरल में हुईं। महाराष्ट्र में 49 लोगों की जान गई। अभी पांच राज्यों केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।