- देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं
- पिछले चौबीस घंटे में करीब दोगुने हुए नए मामले, दिल्ली में सर्वाधिक केस
- वीकली सक्रिय मामलों की दर 0.32 प्रतिशत हो गई है
Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामले फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति दिल्ली से आ रही है जहां पिछले चौबीस घंटे में करीब 500 से अधिक केस आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 2183 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार की तुलना में करीब दोगुने हैं। इससे पहले शनिवार को 24 घंटों में 1150 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही दैनिक सक्रिय मामलों की दर भी बढ़कर 0.83 प्रतिशत हो गई है। बीते चौबीस घंटों में 1,985 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,10,773 है।
सक्रिय मामले फिर बढ़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 186.54 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की बात करें तो भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,542 है और स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76 प्रतिशत है। वीकली सक्रिय मामलों की दर 0.32 प्रतिशत हो गई है। वहीं अब तक 83.21 करोड़ जांच की जा चुकी हैं और बीते चौबीस घंटों में 2,61,440 जांच की गई है।
Delhi Covid Case: दिल्ली में 15 दिनों में कोविड में लगभग 500 फीसदी का इजाफा, सर्वे में आया सामने
केरल में सर्वाधिक मौतें
संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 214 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें केरल के 213 और उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शामिल हैं देश में संक्रमण से अभी तक 5,21,965 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,827, केरल में 68,615, कर्नाटक में 40,057, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,158, उत्तर प्रदेश में 23,500 और पश्चिम बंगाल में 21,200 लोगों की मौत हुई है।
टीकाकरण अभियान लगातार जारी
सरकार का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 192.27 करोड़ (1,92,27,23,625) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 20.53 करोड़ से अधिक (20,53,77,891) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।