नई दिल्ली : भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) की घोषणा थोड़ी देर में की जा सकती है। मंगलवार को गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे हैं। भारत का पहला सीडीएस कौन बनेगा, इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। सामरिक सुरक्षा एवं रणनीतिक लिहाज से यह पद काफी अहम है। सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति से संबंधित नियम एवं कार्यप्रणालियां बनाने के लिए एक समिति का गठन किया है। सीडीएस की सेवा एवं शर्तों पर यह समिति एनएसए डोभाल के अंतर्गत काम कर रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद सृजित करने की घोषणा की थी। बताया गया है कि सीडीएस का पद तीनों सेना प्रमुखों से उच्च होगा और इस पद पर नियुक्त सैन्य अधिकारी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करेगा। सीडीएस की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं सेना, वायु सेना और नौसेना के बीच समन्वय स्थापित करने की भी होगी।