तस्वीर साभार: ANI
नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कहा है कि उसने देश की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ASMI विकसित की है। भारतीय सेना की मदद से डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई पिस्तौल रक्षा बलों में 9 MM पिस्तौल की जगल लेगी। इसे आज सेना के नवाचार प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया।
DRDO द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'मशीन पिस्टल 100 मीटर की दूरी से फायर कर सकती है और यह इजरायल की उजी सीरीज की तोपों की श्रेणी में है। इसने तैयारी के अंतिम चार महीनों में 300 से अधिक राउंड फायर किए हैं।'