- परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है अग्नि-पी मिसाइल
- ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया गया
- मिसाइल जल्द ही सेना को सौंपी जी जाएगी।
नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को नई पीढ़ी की परमाणु क्षमता से युक्त बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा तट के पास स्थित ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। यह अग्नि श्रेणी की मिसाइलों की नई पीढ़ी की एडवांस मिसाइल है। जो सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है।
लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रही मिसाइल
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अपने बयान में कहा है कि 'अग्नि पी' दो चरणों वाली कनस्तरीकृत ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसमें डबल नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम है। पूर्वी तट के पास स्थित विभिन्न टेलीमेट्री, रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और डाउनरेंज पोतों ने मिसाइल प्रक्षेपण रूट और मानकों पर नजर रखी गई। मिसाइल उच्च स्तरीय सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।उसने कहा कि इस दूसरे उड़ान- परीक्षण ने प्रणाली में एकीकृत सभी उन्नत प्रौद्योगिकियों के विश्वसनीय प्रदर्शन को साबित किया है।
अग्नि पी के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टीएम डीआरडीओ को बधाई देते हुए कहा है कि आज के सफल परीक्षण ने सभी आधुनिक तकनीकी एकीकृत प्रणाली के भरोसे को साबित किया है।
उम्मीद है कि जल्द ही ऑपरेशन के लिए इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा। हाल ही में अग्नि-5 मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था। इसके पहले अग्नि-पी का 28 नवंबर को एक सफल परीक्षण किया जा चुका था।
जानें अग्नि सिरीज का दम
मिसाइल मारक क्षमता
- अग्नि-1 700 से 1200 किलोमीटर
- अग्नि-2 2000 से 3,500 किलोमीटर
- अग्नि-3 3000 से 5000 किलोमीटर
- अग्नि-4 3,500-4000 किलोमीटर
- अग्नि-5 5000-8000 किलोमीटर
- अग्नि-6 11,000-12,000 किलोमीटर (विकास जारी)