तिरुवनंतपुरम : भारतीय सेना हर मुश्किल काम को किस तरह अपने शौर्य और साहस के बल पर आसान बना देती है, उसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। केरल के पलक्कड़ में सेना के जवानों ने 40 घंटों से भी अधिक समय से घाटी में फंसे 23 साल के युवक को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद सभी ने यहां राहत की सांस ली, जो युवक की सुरक्षा के साथ अभियान में लगे सैन्यकर्मियों को लेकर भी चिंतित थे।
यह मामला केल के पलक्कड़ जिले के मलमपुझा शहर का है, जहां एक युवक ट्रेकिंग के दौरान एक पहाड़ी की दरार में फिसल गया था। वह फिसलते हुए घाटी में गिर पड़ा था और वहां एक चट्टान पर अटका हुआ था। वहां रहते हुए उसे 40 घंटे से भी अधिक का समय हो गया था, जिसके बाद उसे सुरक्षित निकाला जा सका। इस सेना की टीम सबसे पहले 23 वर्षीय इस युवक के पास पहुंची और उसे खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई।
ट्रेकिंग के दौरान फंस गया था युवक
पहाड़ी की दरार के बीच फंसे युवक की पहचान आर बाबू के तौर पर की गई है। वह सोमवार को ट्रेकिंग के दौरान फिसला था, जिसके बाद से यहां फंस गया था। इसकी जानकारी मिलने पर भारतीय सेना की रेस्क्यू टीम मंगलवार को युवक को बचाने मौके पर पहुंची, लेकिन वह नाकाम रही। खराब मौसम और रात को अंधेरा घिरने के बाद बचाव कार्य को रोक दिया गया था, जिसे बुधवार को एक बार फिर शुरू किया और अंतत: वे बाबू को बचाने में कामयाब रहे।
मलमपुझा निवासी आर बाबू के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं, जिसमें उसे चट्टानों के बीच एक संकरे नुक्कड़ पर बैठे देखा जा सकता है। बाद में एक और वीडियो सामने आया, जिसमें सेना के जवान रस्सी के सहारे उसे ऊपर खींचते नजर आ रहे हैं। बाद के एक वीडियो में युवक को सेना के जवानों के साथ खुशमिजाज देखा जा रहा है, जिसमें वह अपनी जान बचाने के लिए सभी का आभार जाताता और आखिर में सब भारतीय सेना और भारत माता की जय के नारे भी लगाते हैं।