- भारत लाए जा रहे 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं।
- इनमें दो नर चीते सगे भाई हैं।
- दो मादा चीतों में एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं,
भारत में अब चीता की वापसी होने जा रही है, नामीबिया से 8 चीते जल्द भारत आने वाले हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रिलीज करेंगे। इस दिन पीएम मोदी के जन्मदिन भी है।
दिलचस्प बात यह है कि इन 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं। इनमें दो नर चीते सगे भाई हैं और दोनों की उम्र साढ़े 5 साल है जो अभी नामीबिया के रिजर्व में रहते हैं। नर चीता उम्र भर साथ रहते हैं और शिकार में एक दूसरे का साथ देते हैं। इन 8 चीतों में 2 मादा चीतों में एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं, और हमेशा एक दूसरे के साथ ही दिखती हैं।
16 सितंबर के दिन B747 जंबो जेट से यह 8 चीते नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से भारत के लिए रवाना होंगे। यह विमान 16 घंटे तक उड़ान भर सकता है, और रास्ते में रिफ्यूएल के लिए इसे रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रात भर उड़ान भरने के बाद अगली सुबह यह विशेष विमान ग्वालियर पहुंचेगा। और वहां से इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा।