- गोवा के कर्लीज होटल में वारदात
- मृत पायी गईं थी सोनाली फोगाट
- पहले दिले के दौरा की बात कही गई, अब दो आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज
सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं हैं। गोवा में उनकी मौत हुई या मार दिया गया। ये दोनों बातें इसलिए उठीं कि पहले खबर आई कि फोगाट को दिल का दौरा पड़ा था। लेकिन परिवार का दृढ़ विश्वास साथ कि फोगाट की मौत स्वास्थ्य वजहों से नहीं हुई। जब परिवार ने मोर्चा खोला और गोवा पुलिस पर अविश्नास जताया तो मामला गरमाया। इम सबके बीच फोगाट मौत केस में बड़ी खबर आई कि इस पूरे प्रकरण में गोपाल कांडा का भी हाथ हो सकता है। लेकिन परिवार(सोनाली फोगाट के भाई ) का कहना है कि गोपाल कांडा के हाथ होने की खबर पूरी तरह से निराधार है। हालांकि गोपाल कांडा के बारे में गोवा पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने उनकी संलिप्तता के बारे में किसी तरह का बयान नहीं दिया है हालांकि जांच जारी है।
कौन हैं गोपाल कांडा
कैसे आगे बढ़ी जांच
गोवा के सीएम के साथ साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी दखल दी। दोनों के दखल के बाद जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। इस सिलसिले में गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस के आईजीपी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक सोनाली फोगाट के ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया गया था। जब उनकी हालत खराब हुई तो दोनों आरोपी बाथरूम में करीब 2 घंटे तक रहे। इन दो घंटों में क्या कुछ हुआ उसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि बाथरूम के अंदर ही चोट लगी है। लेकिन वो चोट पीड़िता को खुद से लगी कि उसे मारा पीटा गया कि इस संबंध में और तफ्सील से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे जितनी भी संभावित वजहें हो सकती हैं उन्हें खंगाला जा रहा है।