श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में प्रादेशिक सेना (TA) का एक जवान लापता हो गया है और जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में उसका वाहन जली हुई अवस्था में पाया गया।अधिकारियों ने आतंकवादियों द्वारा जवान के अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुलगाम जिले के रम्भामा क्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया । इस वाहन का पंजीकरण शोपियां जिले के निवासी मुजफ्फर मंजूर के नाम है।
शोपियां के हरमैन निवासी टेरिटोरियल आर्मी के जवान शकीर मंजूर का आतंकवादियों ने रविवार की शाम रामभमा दमहल हांजिपोरा इलाके से अपहरण कर लिया बताते हैं कि आतंकवादियों ने उसके निजी वाहन को भी आग लगा दी, शकीर अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ ईद मनाने आया था।
मंजूर प्रादेशिक सेना में कार्यरत है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आतंकवादियों द्वारा मंजूर का अपहरण किए जाने की आशंका है, उन्होंने कहा कि जवान की तलाश की जा रही है। सुरक्षा बलों ने उसकी खोज के लिए इलाके में सघन तलाश अभियान शुरू किया है।
मामले में नवीनतम घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए, सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक बयान जारी करते हुए लिखा, "162 बटालियन (टीए) के राइफलमैन शाकिर मंज़ूर कल शाम 5:00 बजे से लापता हैं। कुलगाम के पास उनकी जली हुई कार मिली है। संदेह है कि सिपाही को आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है।