- कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या
- राजस्थान के रहने वाले थे विजय कुमार
- कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने ली हत्या की जिम्मेदारी
2 जून को कुलगाम से एक और मनहूस खबर आई। इलाकाई देहाती बैंक में तैनात मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने बैंक में घुसकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है। एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस सरकार को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए वो तो फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। यही नहीं उन्होंने कहा कि पंडितों के पलायन के लिए पीएम मोदी की नीतियां जिम्मेदार है और एक बार फिर 1990 का दौर वापसी कर रहा है। इन सबके बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी निशाना साधा।बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं। जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है। कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी।
राजस्थान के रहने वाले थे विजय कुमार
राजस्थान के हनुमानगढ़ से नाता रखने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था। वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।आंतकवादियों ने दो दिन पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम जिले के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कश्मीर में एक मई महीने से लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के आठ मामले सामने आए हैं। इनमें पांच नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे। ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे।नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विजय कुमार की लक्षित हत्या से बेहद दुखी हूं। हमले की निंदा करने और मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना एक नियमित बात बनती जा रही है। परिवारों को इस तरह से तबाह होते देखना हृदय विदारक है। अपनी पार्टी’ के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की लक्षित हत्याओं की।
कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए पीएमओ जिम्मेदार, असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा हमला