- कलबुर्गी में बस में आग लगने से 7 लोगों की मौत
- Goa से Hyderabad लौट रही थी बस
- हादसे में मारे गए सभी लोग हैदराबाद के रहने वाले थे
Karnataka के Kalaburagi जिले में सड़क दुर्घटना में एक निजी बस में आग लग जाने के कारण उसमें सवार 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। यह बस गोवा से हैदराबाद लौट रही थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में कुल 29 लोग सवार थे। कुछ यात्री हादसे में झुलस भी गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक भी बताई जा रही है। आग किन वजहों से लगी इसकी जांच की जा रही है।
दो ड्राइवरों की मौत
मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। हादसा सुबह हुआ जब बस एक व्हीकल लॉरी से टकराई और इसके बाद बस पुल पर गिर गई। इसके बाद बस में पेट्रोल की वजह से आग लग गई। चूंकि यह बस एसी बस थी तो लोगों को निकलने में भी दिक्कत आई। मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। कई डेथ बॉडीज ऐसी हैं जो बुरी तरह से जल गई हैं और उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। बस में दो ड्राइवर थे और दोनों की ही मौत हो गई। ये जो लोग थे सभी परिवार के थे और पिकनिक मनाने गोवा गए थे।
Katra Bus Fire: कटरा से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत-VIDEO
भयानक थी आग
हादसे का शिकार निजी बस गोवा में ऑरेंज कंपनी की थी। आग इतनी भयानक थी कि स्थानीय लोग उसके पास नहीं जा सके। स्थानीय लोगों ने बस में आग लगने केी सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं को दीय़ इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियो ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी। कई शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही है।
पंजाब के बठिंडा के बस स्टैंड में लगी भीषण आग, 3 बसें स्वाहा और कंडक्टर की दर्दनाक मौत