- नागरिकता कानून पर अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर साधा निशाना
- केजरीवाल ने कहा कि क्या गारंटी है कि इस कानून की आड़ में पाकिस्तान हिंदू जासूसों को नहीं भेजेगा
- कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर ली चुटकी, बोले- फिर सबूत चाहिए, यू ना सुधरै
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर एक अलग ही आशंका व्यक्त की है। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने सीएए पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस विवादास्पद कानून का असर हिंदू औऱ मुस्लिमों दोनों पर पड़ेगा। केजरीवाल ने कहा, 'सवाल बहुंत हैं जिनके जवाब की जरूरत है। इसकी क्या गारंटी है कि पाकिस्तान इस संशोधित नागरिकता कानून के तहत हिंदुओं को जासूस के रूप में नहीं भेजेगा?'
केजरीवाल के इसी बयान को लेकर उनके पूर्व सहयोगी और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर निशाना साधा, कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, 'फिर सबूत चाहिए? यू ना सुधरै।' यह पहला मौका नहीं है जब कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधा हो बल्कि वह पहले भी कई मौकों पर केजरीवाल को निशाने पर लेते रहे हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान विश्वास ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि 'आदतन कमीनेपन को लागू करने के लिए एक बार फिर अपने उसी अमानती गुंडे का इस्तेमाल'
आपको बता दें कि सीएए के अनुसार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के सदस्य जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से वहां धार्मिक उत्पीड़न के चलते 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आये हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता मिलेगी।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लोगों को गुमराह करने और दंगा भड़काने का आरोप लगाया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता से पूछना चाहता हूं ...क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली में दंगे करवाए ?’