लाइव टीवी

Mumbai: नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे लोग, बंद या खुले में जमा होने पर BMC ने लगाया बैन

Updated Dec 25, 2021 | 00:23 IST

Maharashtra Covid-19 new guidelines: कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर चिंताओं और कोविड केस में बढ़ोतरी के बीच महाराष्‍ट्र में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राज्‍य में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि एक्टिव कोविड केस 8 हजार से अधिक हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
कोविड-19 के बढ़ते मामले, Omicron का खौफ, महाराष्‍ट्र में नाइट कर्फ्यू, जारी हुए नए गाइडलाइंस

मुंबई : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू व अन्‍य प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त (BMC) ने नए साल की पार्टियों पर बैन लगाने तथा खुली या बंद जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।  कोविड केस में अचानक बढ़ोतरी के लिए कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है, जिसके सबसे अधिक 108 मामले महाराष्‍ट्र में हैं। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्‍ट्र में नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके तहत रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया गया है।

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर राज्‍य में कोविड संक्रमण के मामलों को नहीं बढ़ने देना है तो हर किसी को नियमों का पालन करना होगा। राज्‍य में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कुछ पाबंदियों का फैसला किया है, जो आज (शुक्रवार, 24 दिसंबर) मध्‍य रात्रि से लागू हो जाएगा। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच पूरे राज्‍य में सार्वजनिक स्‍थानों पर पांच से अधिक लोगों के जमावड़े की अनुमति नहीं होगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि ये पाबंदियां शुरुआती कदम के तौर पर लगाई गई हैं। आगे और कड़े प्रतिबंधों की जरूरत पड़ सकती है।

इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

महाराष्ट्र सरकार ने जिन नए कोरोना ​​​​दिशा-निर्देशों की घोषणा की है, उनके मुताबिक, हॉल में आयोजित विवाह समारोहों, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में एक बार में 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी नहीं होनी चाहिए, जबकि खुले स्‍थानों पर आयोजित ऐसे समारोहों में अधिकतम 250 या वहां की क्षमता के 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, लोगों की मौजूदगी होनी चाहिए। वहीं, रेस्‍टोरेंट, स्‍पा, जिम और सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे।

Omicron In India:ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ा, तीसरी लहर का अंदेशा, जानें क्या है तैयारी

वहीं, दुबई तथा अन्‍य देशों की यात्रा से लौटने वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियोंं के लिए भी नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। BMC की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, दुबई से आ रहे उन सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को 7 दिनों तक घर में ही क्‍वारंटीन रहना होगा, जो मुंबई के रहने वाले हैं। सात दिनों बाद उनका RT-PCR टेस्‍ट होगा, जिसके बाद आगे कदम उठाए जाएंगे। मुंबई से अलग महाराष्‍ट्र के अन्‍य हिस्‍सों में रहने वाले उन लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा की अनुमति नहीं होगी, जो विदेशों से यात्रा कर यहां लौट रहे हैं। उनके लिए अलग से वाहन उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

ओमिक्रोन के 108 केस

बीएमसी की ओर से यह दिशा-निर्देश ऐसे समय में आया है, जबकि राज्‍य में कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़कर 108 हो गए हैं। शुक्रवार को यहां ओमिक्रोन के 20 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 108 हो गए हैं। इनमें से 54 लोगों को ठीक होने और बाद में RT-PCR की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब तक अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है।

Omicron का बढ़ता खौफ, इन राज्‍यों ने भी लिया नाइट कर्फ्यू का फैसला, प्रतिबंधों का ऐलान

राज्‍य में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 8,426 हो गए हैं। शुक्रवार को यहां 1,410 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों ने इस घातक संक्रामक रोग से जान गंवाई। 868 लोगों को शुक्रवार को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिली।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।