- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची
- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी ममता
- ममता ने शुक्रवार को पार्टी सांसदों संग की बैठक
Mamata Banerjee News: विपक्ष के सबसे मुखर चेहरों में शामिल और मोदी सरकार की धुरविरोधी पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी हैं जहां वह आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान पीएम के सामने ममता बंगाल के जीएसटी बकाया समेत आवंटन से लेकर BSF के मुद्दे पर चर्चा करेंगी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम ममता शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करने वाली हैं।
पार्टी सांसदों संग की बैठक
इससे पहले कल ममता ने TMC के सभी सांसदों के बैठक की। सुखेंदु शेखर रॉय के आवास पर हुई इस मीटिंग में मानसूत्र सत्र में आगे की रणनीति के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। उन्होंने सांसदों से हाल ही में पश्चिम बंगाल में घोषित सात नए जिलों के नामों के लिए सुझाव मांगे। सूत्रों ने कहा कि बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक के दौरान मुखर रहे और उन्होंने सुझाव दिया कि संसद के मानसून सत्र के आखिरी कुछ दिनों में सांसदों को कौन से मुद्दे उठाने चाहिए।
West Bengal: CM ममता बनर्जी ने किया 7 नए जिले बनाने का ऐलान, कैबिनेट में बुधवार को होगा फेरबदल
मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटीं ममता दीदी लगातार रणनीति बनाने में लगी हैं। ऐसे में दिल्ली में TMC सांसदों के साथ लंबी मंत्रणा की गई। इस बैठक में सुष्मिता देव, डोला सेन, सुखेंदु शेखर, काकोली घोष समेत कई TMC सांसद मौजूद थे। हालांकि बैठक में चर्चा का खुलासा करने से सांसद सुखेंदु शेखर ने इनकार कर दिया और कहा कि सीएम की मीटिंग एडमिनिस्ट्रेटिव काम है।
नीति आयोग की बैठक में करेंगी शिरकत
सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सात अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। शनिवार को द्रमुक, टीआरएस और आप जैसे गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ भी उनकी बैठक होनी है। संसद में टीएमसी के कांग्रेस के प्रति गर्मजोशी के बाद बनर्जी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकती हैं, जिनकी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जांच की जा रही है।
West Bengal:ममता बनर्जी ने बदली मंत्रिमंडल की सूरत,बाबुल सुप्रियो समेत 9 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली