- ममता बनर्जी ने मनरेगा और पीएम आवास योजना के फंड के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी।
- भाजपा पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि धांधली हो रही है फंड रोक दिया जाना चाहिए।
- पश्चिम बंगाल प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि फंड जारी करने का सवाल ही नहीं है, केंद्र सही है।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि भारत सरकार मनरेगा और पीएम आवास योजना के लिए पश्चिम बंगाल को फंड जारी नहीं कर रही है। सीएम ने पीएम के तत्काल हस्तक्षेप और संबंधित मंत्रालय को बिना किसी और देरी के धनराशि जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।
इस पर भाजपा पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि कई ग्रामीणों ने 2 प्रोजेक्ट (मनरेगा और पीएम आवास योजना) के संबंध में शिकायत की। धोखाधड़ी का दावा करते हुए कहा कि लोगों को नौकरी नहीं दी जा रही है और जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है। मनरेगा के सभी नियमों की अवहेलना की जा रही है, इसलिए स्वाभाविक रूप से, धन रोक दिया जाना चाहिए।
पश्चिम बंगाल प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले, उन्होंने (पश्चिम बंगाल सरकार) पीएम आवास योजना का नाम बदलकर 'बांग्ला आवास योजना' कर दिया है। जिसे पहले बदला जाना चाहिए। मनरेगा की जांच चल रही है, फंड जारी करने का सवाल ही नहीं है। केंद्र सही है; ये लोग चोरी कर रहे हैं।