- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा
- नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं
- ममता बनर्जी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है
नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नंदीग्राम सबसे हॉट सीट है। देश भर की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। क्योंकि यहां खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में है। दूसरी ओर उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी बीजेपी की टिकट पर ताल ठोक रहे हैं।
ममता बनर्जी ने सोमवार (29 मार्च) को नंदीग्राम में विशाल रोडशो किया। पूरब मेदिनीपुर जिले की की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक 8 किलोमीटर लंबा सफर तय किया। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं।
रोडशो में सैकड़ों स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और ममता बनर्जी जिंदाबाद के नारे लगाए। वह बाद में एक रैली को भी संबोधित करेंगी। तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी।