लाइव टीवी

Ghaziabad: मुरादनगर में बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत गिरी, 23 की मौत, 15 घायल, PM ने जताया दुख

Updated Jan 03, 2021 | 21:29 IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मुरादनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक श्मशान घाट की छत गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 अन्य घायल हो गए।

Loading ...
Ghaziabad: मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरी, 23 की मौत
मुख्य बातें
  • दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है
  • अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट की छत गिरी
  • मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची, गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक श्मशान घाट की छत भारी बारिश की वजह से ढह गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे और इसी दौरान निर्माणाधीन लेंटर गिरा जिसकी वजह से कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोगों को बचाया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। सीएम ने इस संबंध में मण्डलायुक्त, मेरठ एवं एडीजी, मेरठ जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। वहीं, राज्यमंत्री अतुल गर्ग घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैंने जिले के अधिकारियों को राहत अभियान चलाने और घटना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।' 

सीएम ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ' मुख्यमंत्री जी ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।'

PM ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट किया। मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।