लाइव टीवी

CAA पर बोले माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला- जो हो रहा है वो दुखद है, बुरा है

Updated Jan 14, 2020 | 08:58 IST

Microsoft CEO Satya Nadella on CAA : माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के बाद बने हालातों को दुखद बताया है।

Loading ...
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसे लेकर देश में कोहराम मचा हुआ है, इसी बीच नडेला का बयान है और उन्होंने इसे दुखद बताया है। Buzzfeed के एडिटर-इन-चीफ बेन स्मिथ ने ट्वीट कर नडेला के पक्ष को सामने रखा।

स्मिथ ने ट्वीट किया, 'माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला से भारत के नए नागरिकता अधिनियम के बारे में पूछा। नडेला ने कहा कि मुझे लगता है कि जो हो रहा है वह दुखद है...यह बुरा है.... मैं देखना चाहूंगा कि एक बांग्लादेशी अप्रवासी जो भारत आता है और भारत में नेक्स्ट यूनिकॉर्न बनाता है या इंफोसिस का अगला सीईओ बनता है।' 

बाद में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके नडेला का बयान जारी किया, 'हर देश को अपनी सीमाओं को परिभाषित करना चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करनी चाहिए और उसके अनुसार आव्रजन नीति निर्धारित करनी चाहिए। और लोकतंत्रों में यह कुछ ऐसा है कि जनता और उनकी सरकारें बहस करेंगी और उन सीमाओं को परिभाषित करेंगी। मैं अपनी भारतीय विरासत से जुड़ा हुआ हूं, एक बहुसांस्कृतिक भारत में बढ़ रहा हूं और संयुक्त राज्य अमेरिका में मेरा अप्रवासी अनुभव है। मेरी आशा एक ऐसे भारत के लिए है जहां एक आप्रवासी एक समृद्ध स्टार्ट-अप करने की आकांक्षा कर सकता है या एक बहुराष्ट्रीय निगम का नेतृत्व कर सकता है जिससे भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था बड़े पैमाने पर लाभान्वित हो सके।' 

नडेला के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'संशोधित कानून का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को राहत पहुंचा है।' 

देश के विभिन्न हिस्सों में अधिनियम के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। उत्तर प्रदेश में CAA विरोधी प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए। दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं पिछले एक महीने से इसके विरोध में धरने पर बैठे हुई हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।