नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की उस घटना का संज्ञान लिया है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया गया। सीएम ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुरादाबाद के नवाबगंज इलाके में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक टीम पर उस समय हमला किया गया जब वे इलाके में महामारी कोरोना वायरस के दो संदिग्ध लोगों को लेने गए थे। भीड़ ने एंबुलेंस और डॉक्टरों पर पथराव किया। स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने के लिए आई पुलिस वैन पर भी पथराव किया गया।
एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया, 'जब हमारी टीम मरीजों के साथ एंबुलेंस में सवार हुई, तो अचानक भीड़ उमड़ी और पथराव शुरू कर दिया। हम घायल हुए हैं।' एसएसपी अमित पाठक ने कहा, 'घटना में जो लोग शामिल थे, उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल टीम के कुछ सदस्यों को चोटें आई हैं। ये धारा 144 और महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।'
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एसपी गृह ने कहा, 'आज मुरादाबाद में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। डॉक्टरों की एक टीम कोविड 19 पॉजिटिव मरीज (जो हाल ही में मर गया) के परिवार को लेने के लिए गए थी। डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 3 लोग घायल हुए।'
CM योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं। मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।'