MP Nikay Chunav/Election 2022 Date: मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को निकाय चुनावों के लिए तिथियों की घोषणा की। आयोग ने नगर पालिका निगमों की 16, नगर पालिका परिषद की 99 एवं नगर परिषदों की 298 सीटों के लिए चुनाव तिथि की घोषणा की है। इन सीटों पर चुनाव छह जुलाई एवं 13 जुलाई को कराए जाएंगे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निकाय की 347 सीटों के लिए दो चरणों और बाकी चरणों के चुनाव बाद में होंगे। स्थानीय निकाय की 133 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग छह जुलाई को और नगरपालिका की 214 सीटों पर चुनाव 13 जुलाई को होगा। इस चुनाव में उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिन्ह पर होंगे।
कुल 19,977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
पहले चरण के लिए वोटों की गिनती 17 जुलाई और दूसरे चरण की गिनती 18 जुलाई को होगी। चुनाव अधिकारी के मुताबिक इन चुनावों के लिए कुल 19,977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए 30,761 ईवीएम का इस्तेमाल होगा। मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी। स्थानीय निकाय के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून और इसे वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव भी होने हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एसटी के लिए 14, एससी के लिए 8, ओबीसी के लिए 4 सीटें आरक्षित की गई हैं। 26 सीटें अनारक्षित हैं जिसमें से 13 महिलाओं के खाते में गई हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण
ST के लिए 14 सीटें आरक्षित
ST(पुरुष)- मंडला, डिंडोरी, बड़वानी, सतना, हरदा, बुरहानपुर, जबलपुर
ST(महिला)- अलीराजपुर, झाबुआ, श्योपुर, नर्मदापुरम, सिंगरौली, रीवा, नरसिंहपुर
SC के लिए 8 सीटें आरक्षित
SC-खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, देवास
SC(महिला)- ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, देवास
OBC के लिए 4 सीटें आरक्षित
OBC- गुना, शाजापुर, मंदसौर, दमोह
OBC(महिला)- मंदसौर, दमोह
MP Panchayat Chunav 2022 Date: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब कहां होगी वोटिंग
26 सीटें अनारक्षित
26 सीटों में से 13 महिलाओं के लिए आरक्षित
अनारक्षित- शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, खरगोन, धार, बैतूल, सीहोर, बालाघाट, रायसेन, नीमच, आगर-मालवा, दतिया, सागर
अनारक्षित(महिला)- भोपाल, अनूपपुर, विदिशा, मुरैना, पन्ना, उमरिया, भिंड, शहडोल, सीधी, निवाड़ी, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर