मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीजेपी ने राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रगान की कुछ लाइनें गाई थीं, जिसके बाद से बीजेपी उन्हें लेकर हमलावर है। बीजेपी के नेताओं ने सवाल किया है, क्या देश के विपक्षी दल में राष्ट्र के लिए गौरव और देशभक्ति की भावना नहीं है?
बीजेपी के एक नेता ने इसे लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि बुधवार को शहर के दौरे के दौरान के एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बैठे-बैठे ही इसे गाना शुरू कर दिया और फिर चार-पांच लाइनों के बाद ही इसे रोक दिया। यह राष्ट्रगान का अपमान है।
'CM ने किया राष्ट्रगान का अपमान'
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने ट्वीट किया, 'ममता बनर्जी पहले बैठी थीं, फिर खड़ी हुईं और भारत का राष्ट्रगान आधा गाकर बंद कर दिया। आज, एक मुख्यमंत्री के रूप में, उन्होंने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है।'
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान की सबसे शक्तिशाली अभिव्यक्तियों में से एक है। कम से कम सार्वजनिक पद धारण करने वाले लोग इसे नीचा नहीं दिखा सकते। यहां बंगाल के सीएम द्वारा गाए गए हमारे राष्ट्रगान का एक विकृत संस्करण है। क्या भारत का विपक्ष गर्व और देशभक्ति से इतना रहित है?'
बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, 'बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संवैधानिक पद पर रहते हुए मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया। क्या उन्हें राष्ट्रगान के बारे में ठीक से पता नहीं है या उन्होंने जान-बूझकर इसका अपमान किया।'
'यह शर्मनाक और निंदनीय'
वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, 'यहां हमारे पास एक मुख्यमंत्री हैं, जो हमारे राष्ट्रगान का सम्मान करने में विफल रहीं। संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह का व्यवहार शर्मनाक और निंदनीय है।'
यहां उल्लेखनीय है कि TMC नेता बुधवार को मुंबई दौरे पर थीं, जहां उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना के नेताओं से मुलाकात की। NCP नेता शरद पवार से मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने पर जोर दिया, वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के खत्म होने की बात कहकर उन्होंने कांग्रेस पर तंज किया। उन्होंने कहा, 'यूपीए क्या है? कोई यूपीए नहीं है।'