- सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने आज की तीन अभिनेत्रियों से पूछताछ
- सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से पांच घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ
- एनसीबी के अशोक जैन ने कहा, दुबारा किसी को नहीं भेजा गया है समन
नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में ड्रग एंगल की जांच के सिलसिले में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के अलावा करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की। ये पूछताछ लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक चली। पूछताछ के दौरान तीनों ही अभिनेत्रियों ने ड्रग के सेवन वाले आरोप से इंकार किया। हालांकि दीपिका पादुकोण ने ड्रग चैट की बात कबूल की। पूछताछ के बाद एनसीबी ने कहा कि इनमें से किसी को भी दोबारा समन नहीं किया गया है।
एनसीबी ने कही ये बात
एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र) मुशा अशोक जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आज करिश्मा प्रकाश, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का बयान रिकॉर्ड किया गया है। एक व्यक्ति क्षितिज प्रसाद जिनसे पूछताछ हो रही थी उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। कल उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।'
किसी को दोबारा समन नहीं
अशोक जैन ने कहा, 'अभी किसी और को समन नहीं भेजा है। अभी हमारे पास काफी दिनों से जांच चल रही है और काफी लोग इसमें अरेस्ट हुए हैं और काफी लोगों से पूछताछ के बाद रिकवरी भी हुई है। हम अभी बैठकर इसकी समीक्षा करेंगे और आगे के लिए प्लानिंग करेंगे। अभी किसी को समन नहीं भेजा है। मैं जांच की डिटेल्स साझा नहीं कर सकता हूं। बांकि भविष्य की बातों को लेकर हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। अभी तक हमने इस केस में 18 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है।'
पूछताछ के दौरान पादुकोण का आमना-सामना उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी कराया गया। प्रकाश के वाट्सऐप चैट मादक द्रव्य निरोधी एजेंसी के रडार पर हैं, जिनमें कथित तौर पर ‘डी’ नाम के शख्स के साथ ड्रग्स को लेकर उनकी कथित बातचीत भी हैं।