लाइव टीवी

एयर मार्शल RKS भदौरिया होंगे नए वायुसेना प्रमुख, सरकार ने किया ऐलान

Updated Sep 19, 2019 | 17:57 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

सरकार ने नए वायुसेना प्रमुख का ऐलान कर दिया है। राकेश कुमार सिंह भदौरिया ( Rakesh Kumar Singh Bhadauria) को नया वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है।

Loading ...
राकेश कुमार सिंह भदौरिया
मुख्य बातें
  • वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया होंगे अगले वायुसेना प्रमुख
  • एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ 30 सितंबर को हो रहे हैं सेवानिवृत्त
  • भदौरिया के पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने काअनुभव है

नई दिल्ली: सरकार ने नए वायुसेना (Air Chief) प्रमुख के नाम का ऐलान कर दिया है। वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया ( Rakesh Kumar Singh Bhadauria) अगले वायुसेना प्रमुख होंगे। भदौरिया एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) की जगह लेंगे जो इसी महीने 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने इसी साल 1 मई को  वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।

कौन हैं एयर मार्शल भदौरिया
ग्वालियर एयरबेस से राफेल विमान की उड़ान भर चुके एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। कई मौकों पर उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान की जबरदस्त तरीके से पैरवी की थी। 36 राफेल विमानों की खरीद के जिस निगोसिएशन टीम का गठन किया था राकेश कुमार सिंह भदौरिया उस टीम का हिस्सा रहे थे।

15 जून, 1980 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में भदौरिया को कमीशन अधिकारी बनाया गया था। सबसे खास बात यह है कि एयर मार्शल भदौरिया के पास पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का अनुभव है। भदौरिया एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी-ए अर्हता वाले फ्लाइंग इंस्ट्रकटर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रकटर भी हैं। 

इन पदों पर कर चुके हैं काम
एयर मार्शल भदौरिया ने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र का प्रमुख जांच पायलट और परियोजना निदेशक का पद इनमें शामिल है। वे हल्के युद्धक विमानों पर प्रारंभिक उड़ान जांचों में प्रमुख तौर पर शामिल थे। 

एयर मार्शल भदौरिया ईओआई मॉस्को में एयर अटैची, वायु सेना (परियोजना) के सहायक प्रमुख, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट, सीएसी मुख्यालय में वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी, वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना उपप्रमुख और दक्षिण वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी थे।  उन्हें परम विशिष्ट सेवा मैडल, अति विशिष्ट सेवा मैडल और वायु सेना मैडल से सम्मानित किया गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।