- सीडीएस के तौर पर बिपिन रावत के कार्यकाल के एक साल पूरे
- अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी सैन्य पोस्ट का सीडीएस ने किया दौरा
- सीडीएस बिपिन रावत बोले, भारतीर फौज के जज्बे को कोई भी बाधा नहीं तोड़ सकती
नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत ने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कहा कि हमारी फौज के हौसले इतने बुलंद है कि उनकी राह में कोई बाधा आ ही नहीं सकती है। वो चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश और असम में सैन्य चौकियों का दौर किया। बिपिन रावत ने कहा कि हमारी फौज दुनिया की पेशेवर सेना है, सबसे बड़ी बात यह है कि हम सब अपने फर्ज के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
बिपिन रावत ने कहा कि प्रभावी निगरानी बनाए रखने और संचालन की तत्परता को बढ़ाने के लिए सैनिकों द्वारा अपनाए गए उपायों को देखने के बाद, जनरल रावत ने कहा, "केवल भारतीय सैनिक ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्क रह सकते हैं जो सीमाओं की सुरक्षा के लिए ड्यूटी के आह्वान से परे जाने के इच्छुक हैं।
जानकार कहते हैं कि फौज की ताकत और उच्च मनोविज्ञान टॉप जरनल की सोच पर निर्भर करता है। पिछले साल चीन की गुस्ताखी का भारत ने जिस तरह से जवाब दिया उसकी उम्मीद चीन को नहीं रही होगी। यह बात सच है कि भारत और चीन के बीच तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। लेकिन भारतीय तैयारियों के बाद चीन भी संयमित रवैया अपना रहा है। गलवान हिंसा के बाद जिस तरह से भारतीय फौज ने आक्रामक रुख अपनाया उसके बाद वैश्विक स्तर पर भारतीय तैयारियों के बारे में सोच बदली। भारत को सॉफ्ट नेशन या सॉफ्ट टारगेट की धारणा में बदलाव आया।