- हेलिकॉप्टर क्रैश में लांस नायक जीतेंद्र कुमार का हुआ था निधन
- सभी तरह के कोर्स में बेहतर था रिकॉर्ड
- सेना के बेहतरीन स्नाइपर में से एक थे
बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एमआई सीरीज का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। कुछ घंटे बाद जानकारी जब सामने आई तो हर कोई अवाक और स्तब्ध था कि सीडीएस बिपिन रावत अब नहीं रहे। उनके साथ कुल 13 लोगों के निधिन की खबर आई। एमआई सीरीज के उस चॉपर पर भारतीय फौज के जांबाज भी सवार थे उनमें से एक नाम जीतेंद्र कुमार का था। जीतेंद्र कुमार के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है वो गौरवान्वित करने वाला है और इसके साथ यह भी बताता है कि हमने कितने योग्य जवान को खो दिया है। वो अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं।
सर्वश्रेष्ठ से जीतेंद्र कुमार
लांस नायक जीतेंद्र कुमार हर मामले में श्रेष्ठ थे। उन्होंने जिस कोर्स में भी दाखिला लिया उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चाहे फिजिकल ट्रेनिंग हो, चाहे साइको रिसर्च हो, चाहे रेडियो कम्यूनिकेशन हो। इन सभी कोर्स में उन्होंने उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया था इसके साथ ही वो बेहतरीन स्नाइपर थे। वो अपने यूनिट में सबसे बेहतरीन स्नाइपर थे और नियंत्रण रेखा पर कई सफल अभियानों को अंजाम दिया था।