- एकनाथ शिंदे को सफल मुख्यमंत्री बनाना अब मेरी जिम्मेदारी है- फडणवीस
- फडणवीस बोले- आलाकमान के आदेश के बाद मैंने तय किया कि मैं सरकार में रहूंगा
- एक शख्स ने राज्य की राजनीति की संस्कृति को खाई में डाल दिया है- फडणवीस
नागपुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमने फिर एक बार राज्य में युति की सरकार स्थापित की है। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि ये सरकार पूरी ढ़ाई साल चलेगी तथा नए सिरे से मैंडेट लेकर वापस आएगी। इस दौरान उन्होंने कहा 'एकनाथ शिंदे जी हमारे मुख्यमंत्री हैं और मैंने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है। कल हमारे सरकार ने एक लैंडस्लाइड विक्ट्री विश्वामत प्राप्त करते हुए की है। विरोधी पक्ष को महज 99 वोट मिले हैं। पूरे बहुमत के साथ हमारी सरकार चलेगी।'
शिवसेना को निशाने पर लेते हुए बगैर किसी का नाम लिए फडणवीस ने कहा, 'एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र की राजनीति को दूषित किया है और राज्य की राजनीति की संस्कृति को खाई में डाल दिया है, आप जानते हैं कि वह व्यक्ति कौन है। उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।'
बताई डिप्टी सीएम बनने की वजह
खुद को सीएम नहीं बनाने पर फडणवीस ने कहा, 'हमारे नेताओं ने बताया कि हम सत्ता की लड़ाई नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उस समय ये तय हुआ था कि मैं सरकार के बाहर रहूंगा और सरकार की पूरी मदद करूंगा। किंतु मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आदरणीय नड्डा जी का फोन आया और बाद में अमित भाई शाह जी मुझसे बात की। उन्होंने आग्रह किया कि मुझे सरकार में जाना चाहिए क्योंकि सरकार बाहर से नहीं चलती है। माननीय पीएम से भी मैंने बात की। जब पार्टी की तरफ से आदेश आया कि मुझे सरकार में जाना चाहिए, तो पार्टी के वरिष्ठों का आदेश का पालन करना था क्योंकि मुझे सर्वोच्च पद पर बैठाने वाली यही पार्टी है और यही नेता हैं।'
शिंदे के साथ ताकत से खड़ा हूं
शिंदे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'जिन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को शीर्ष पर बैठाया अगर वो ये भी कह देते कि अब आपकी जरूरत नहीं है तो मैं बिना ना नुकुर किए घर चले जाता है, लेकिन उन्होंने मेरी सम्मान करने की सोची और कहा कि पार्टी को आप ही लीड कर सकते हो। मुझे इसका कोई रंज नहीं है, मुझे खुशी है कि पार्टी को मेरी आवश्यकता थी। मैं एकनाथ शिंदे के साथ में पूरी ताकत से खड़ा हूं और वो यशस्वी होंगे तथा उनके यश में मेरी भी एक बड़ी भागीदारी होगी।'
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, फडणवीस और शिंदे ने कहीं ये बात