- पार्थ को शिक्षा विभाग में चल रहे घोटालों की जानकारी थी- वैशाखी
- वैशाखी ने कहा- पार्थ ने मोनालिसा को यूनिवर्सिटी में लगाया
- पार्थ-अर्पिता ने एक दूसरे का जमकर इस्तेमाल किया- वैशाखी
Partha Chatterjee News: ED की गिरफ्त में आए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर अब उनके करीबी ही खुलासे करने लगे हैं। एक समय पर पार्थ चटर्जी की करीबी रहीं वैशाखी बनर्जी ने खुलासा किया है। वैशाखी के मुताबिक पार्थ को शिक्षा विभाग में चल रहे पूरे स्कैम की जानकारी थी और शिक्षा विभाग में हर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पैसे लिए गए। वैशाखी ने ये भी कहा कि पार्थ की करीबी मोनालिसा की गैरकानून संपत्तियों में पार्थ का पूरा हाथ है। वहीं अर्पिता के बारे में वैशाखी ने खुलासा किया कि पार्थ और अर्पिता ने एक दूसरे का जमकर इस्तेमाल किया।
मोनालिसा है बड़ी खिलाड़ी
बैसाखी बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को अपना राजनीतिक गॉडफादर बताया और कहा कि पार्थ चाहे किसी भी जिले में हों, उनकी एक प्रेमिका जरूर होती है। वैशाखी ने कहा कि मोनालिसा अर्पिता से बड़ी खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश से उसके गहरे संबंध हैं। मुजीब उर रहमान के पास मोनालिसा के डायमंड सिटी फ्लैट में एक बैग था, जिसमें से 20 करोड़ रुपये बरामद किए गए। वैशाकी को डर है कि मोनालिसा बांग्लादेश से भाग गई है। उन्होंने कहा कि मोनालिसा दास पार्थ चटर्जी की काफी करीब हैं।
मेरा नहीं है पैसा
करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती घोटाले के केंद्र में रहे बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान बरामद धन उनका नहीं है, और समय बताएगा कि उनके खिलाफ ‘साजिश’ में कौन शामिल है।’चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह एक साजिश का शिकार हुए हैं और तृणमूल कांग्रेस के उन्हें निलंबित करने के फैसले पर नाखुशी व्यक्त की थी। उनकी एक करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने शहर के कुछ हिस्सों में उनके आवासों से करोड़ों रुपये नकद जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया है।