लाइव टीवी

पटना: पीएम केयर्स फंड में पैसे जमा करने की शर्त पर मिली जमानत, किया था शराबबंदी कानून का उल्लंघन

Updated Jun 03, 2020 | 22:04 IST

पटना उच्च न्यायालय ने एक आरोपी को पीएम केयर्स फंड में राशि जमा करने की शर्त पर दी है। आरोपी को शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सांकेतिक फोटो
मुख्य बातें
  • पीएम केयर्स फंड में राशि जमा करने की शर्त पर मिली जमानत
  • आरोपी को शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया
  • बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है

पटना: पटना उच्च न्यायालय ने शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के एक आरोपी को आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में राशि जमा करने की शर्त पर जमानत दी। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अवैध रूप से शराब रखने के मामले में जनवरी महीने से जेल में बंद आरोपी के मामले पर सुनवाई की दौरान यह आदेश दिया। 
 
शराब की सामग्री बरामद होने पर हुआ गिरफ्तार

बिहार के समस्तीपुर जिले के तलेघडा गांव निवासी संतोष सहनी को पीएम केयर्स फंड में पांच हजार रुपए जमा करने तथा 20 हजार रुपए की जमानत राशि और समान राशि के अन्य दो निजी मुचलके पर जमानत मिली। आरोपी को 18 लीटर देशी शराब और 600 लीटर कच्ची शराब बनाने की सामग्री बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया था। याचिकाकर्ता के वकील ने अपनी दलील में अपने मुवक्किल को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह एक गरीब मछुआरा है। 

बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू

वकील ने कहा कि आरोपी संतोष सहनी को साजिश के तहत फंसाया गया है। जिस स्थान से शराब जब्त की गई है उस जगह से उनके मुवक्किल का कोई वास्ता नहीं है। बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके तहत शराब का सेवन, व्यापार और भंडारण प्रतिबंधित है। अदालत ने इससे पूर्व भी शराबबंदी कानून के उल्लंघन के अन्य मामलों में भी इसी तरह के आदेश पारित किए हैं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।