लाइव टीवी

लोग ऐसा सोचते हैं कि कार में पीछे बैठने पर सीट बेल्ट की जरूरत नहीं, नितिन गडकरी ने मजेदार प्रसंग का किया जिक्र

Updated Sep 06, 2022 | 08:11 IST

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कार में जो लोग पीछे बैठते हैं उनमें सामान्य धारणा होती है कि सीट बेल्ट की जरूरत नहीं पड़ती।

Loading ...
नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री
मुख्य बातें
  • कार में 6 एयरबैग्स को जल्द बनाया जाएगा अनिवार्य
  • 'कार में सीटबेल्ट का इस्तेमाल जरूरी चाहे आप पीछे बैठे हों या आगे'
  • हमें चलता है और कुछ नहीं होगा के माइंडसेट से निकलना होगा

साइरस मिस्त्री के निधन के बाद इस तरह के सवाल उठ रहे हैं क्या मर्सिडीज की महंगी कार भी सुरक्षित नहीं है। अब यह सवाल इसलिए है कि अगर उस कार में एयरबैग्स की संख्या में कोई कमी नहीं थी तो हादसे में मिस्त्री की मौत के पीछे की वजह क्या है। बताया जा रहा है कि मिस्त्री कार की पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं किया था। कार सेफ्टी के मुद्दे पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वो किसी हादसे पर कमेंट नहीं करना चाहेंगे। लेकिन सच यह है कि कार की पिछली सीट पर बैठे हुए लोग सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी कारों में 6 एयरबैग्स को अनिवार्य बनाया जाएगा। रोड सेफ्टी के संबंध में जो अंतरराष्ट्रीय मानक है उनसे समझौता नहीं किया जाएगा। 

मानसिकता बदलने की जरूरत
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए आम आदमी की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि लोग सोचते हैं कि पीछे बैठने वालों को बेल्ट की जरूरत नहीं है। यह समस्या है। मैं किसी भी दुर्घटना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन आगे और पीछे बैठने वालों दोनों को सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है।" वह IAA के वैश्विक शिखर सम्मेलन - राष्ट्रों के रूप में ब्रांड को संबोधित कर रहे थे। आम लोगों की कारों को भूल जाओ मैंने 4 मुख्यमंत्रियों की कारों में यात्रा की थी उनका नाम मत पूछो।

साइरस मिस्त्री की कार थी ओवर स्पीड ! जानें क्या है Max लिमिट और 'आनंद महिंद्रा की कसम'

हर साल पांच लाख दुर्घटना
नितिन गडकरी ने कहा कि  सायरस मिस्त्री का एक्सीडेंट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और देश के लिए बड़ा झटका है. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। हमारी समस्या यह है कि हमारे देश में हर साल 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं और 1 लाख 50 हजार मौतें होती हैं। और इन मौतों में से 65% 18 से 34 वर्ष की आयु के हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।