- पीएम केयर्स फंड पर अनुराग ठाकुर के बयान पर लोकसभा में कांग्रेस ने किया हंगामा
- बयान के लिए कांग्रेस ने ठाकुर से माफी की मांग की, सदन की कार्यवाही हुई बाधित
- ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ट्रस्ट का गठन गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया
नई दिल्ली : पीएम केयर्स फंड पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामा देखने को मिला। ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने उनसे माफी की मांग की। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही शाम साढ़े पांच बजे तक स्थगित कर दी गई। ठाकुर ने ट्रस्ट के जरिए पैसे जुटाने का आरोप गांधी परिवार पर लगाया जिसके बाद कांग्रेस के सदस्य उत्तेजित हो गए। भाजपा नेता ने कहा कि 'नेहरू जी ने 1948 में राजसी फरमान जारी करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष बनाने का आदेश दिया लेकिन इसका पंजीकरण आज तक नहीं हुआ है। इसे एफसीआरए की मंजूरी कैसे मिल गई?'
'केवल विरोध के लिए खिलाफत करता है विपक्ष'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'विपक्ष पीएम केयर्स फंड का विरोध केवल इसकी खिलाफत करने के लिए कर रहा है। वह वैसा ही जैसे कि विपक्ष ने इवीएम का विरोध किया और इसके बाद वह कई चुनाव हार गया। विपक्ष ने जन धन, नोटबंदी, तीन तलाक और जीएसटी बुरा बताया। उसे हर चीज में कमी दिखाई देती है जबकि सच्चाई यह है कि उसकी सोच में खोट है।' ठाकुर ने आगे कहा, 'नेहरू जी ने 1948 में राजसी फरमान जारी करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष बनाने का आदेश दिया लेकिन इसका पंजीकरण आज तक नहीं हुआ है। इसे एफसीआरए की मंजूरी कैसे मिल गई?'
ठाकुर के बयान पर कांग्रेस सदस्य उत्तेजित हुए
ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्य उत्तेजित होकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्रवाई दो बार पहले पांच बजे और इसके बाद साढ़े पांच बजे तक स्थगित हो गई। केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर विपक्ष ने उनसे माफी की मांग की। कर एवं अन्य कानूनों पर चर्चा में भाग लेते हुए शशि थरूर, मनीष तिवारी और अधीर रंजन चौधरी ने पीएम केयर्स फंड की आलोचना की।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
पीएम केयर्स फंड का बचाव करते हुए ठाकुर ने कहा, 'हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सभी अदालतों ने पीएम केयर्स फंड को सही बताया है। यहां तक कि इस फंड में बच्चों ने अपने पिग्गी बैंक से पैसे डाले हैं। नेहरू ने एक फंड का गठन किया जिसका रजिस्ट्रेशन आज तक नहीं हुआ। आप (कांग्रेस के लोग) ट्रस्ट का गठन केवल गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए करते हैं। आपने सोनिया गांधी को इसका अध्यक्ष बनाया। इसकी जांच होनी चाहिए।'
अधीर ने ठाकुर पर की विवादित टिप्पणी
ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस के सदस्य गुस्से में आ गए। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ठाकुर पर हमलावर होते हुए उन्हें हिमाचल का 'छोकरा' बता दिया और गांधी-नेहरू परिवार की छवि खराब करने के लिए उनसे माफी की मांग की। चौधरी ने पूछा, 'हिमाचल से यह लड़का कौन है?' 'इस चर्चा में नेहरू जी कैसे आ गए? क्या हमने नरेंद्र मोदी का नाम लिया?'