- प्रधानमंत्री ने रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला रखी
- यह परियोजना दिल्ली की जलापूर्ति में पर्याप्त वृद्धि करके दिल्ली के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगी
- प्रधानमंत्री ने सावरा-कुड्डू पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया
PM Narendra Modi in Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी के दौरे पर हैं। मंडी में उन्होंने धौला सिद्ध जलविद्युत और रेणुकाजी बांध परियोजनाओं सहित 11,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की अध्यक्षता की। इस बैठक से लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के माध्यम से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रेणुकाजी बांध परियोजना को छह राज्यों से एक साथ लाकर संभव बनाया गया है। ये परियोजना दिल्ली की पानी की कमी को पूरा कर सकती है।
प्रधानमंत्री ने लुहरी चरण 1 जल विद्युत परियोजना और धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा सावरा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने कहा कि गिरी नदी पर बन रही श्री रेणुकाजी बांध परियोजना जब पूरी हो जाएगी तो एक बड़े क्षेत्र को इससे सीधा लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट से जो भी आय होगी उसका भी एक बड़ा हिस्सा यहीं के विकास पर खर्च होगा। पहाड़ों को प्लास्टिक की वजह से जो नुकसान हो रहा है, हमारी सरकार उसे लेकर भी सतर्क है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ ही हमारी सरकार, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है। हिमाचल को स्वच्छ रखने में, प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त रखने में पर्यटकों का भी दायित्व बहुत बड़ा है। इधर उधर फैला प्लास्टिक, नदियों में जाता प्लास्टिक, हिमाचल को जो नुकसान पहुंचा रहा है, उसे रोकने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल ने अपनी पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन देने में बाकी सबसे बाजी मार ली। यहां जो सरकार में हैं, वो राजनीतिक स्वार्थ में डूबे नहीं बल्कि उन्होंने पूरा ध्यान, हिमाचल के एक-एक नागरिक को वैक्सीन कैसे मिले, इसमें लगाया है। विलंब की विचारधारा वालों ने, हिमाचल के लोगों को दशकों का इंतजार करवाया। इसी वजह से अटल टनल के काम में बरसों का विलंब हुआ। रेणुका जी परियोजना में भी तीन दशकों का विलंब हुआ, हमारा कमिटमेंट सिर्फ और सिर्फ विकास के लिए है। हमने अटल टनल का काम पूरा करवाया। हमने चंडीगढ़ से मनाली और शिमला को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया।
क्या है रेणुकाजी डैम परियोजना
- हिमाचल के सिरमौर में बनेगा
- यमुना की सहायक गिरि नदी पर निर्माण
- 148 मीटर का ऊंचा रॉक फिल बांध
- 49,800 हेक्टेयर मीटर पानी की क्षमता
- 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा
- गिरि नदी के प्रवाह में कई गुना वृद्धि होगी
- दिल्ली-एनसीआर को पानी की आपूर्ति होगी
- 2008 में राष्ट्रीय परियोजनाओं का दर्जा
- परियोजना के अनुबंध में 6 राज्य शामिल