- पीएम मोदी की रैली से पहले खचाखच भरा हुआ नजर आया ब्रिगेड परेड मैदान
- पीएम की रैली से पहले बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
- बंगाल में आठ चरणों में होना है मतदान, 27 मार्च को होगा पहले चरण का मतदान
कोलकाता: .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल दौरे के तहत ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित किया है। इस दौरान लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद रही। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ा हर अपडेट यहां हैं।
PM Modi Rally Live Updates
-लोकसभा में टीएमसी हाफ, इस बार टीएमसी साफ.. बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आपके त्याग, बलिदान हिंदुस्तान के कोटि कोटि बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देता है। मैं आपके उस तप और त्याग को नमन करता हूं। साथियों बंगाल के साथ जो हुआ वो मैं भूल सकता हूं। बंगाल में हर बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार और लोगों को न्याय दिलाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। बंगाल में डर और भय का माहौल 2 मई से आगे चलने वाला नहीं है। ये ब्रिगेड मैदान फिर से बंगाल में लोकतत्र स्थापित करने जा रहा है और आप सब उसके साक्षी बनेंगें।- पीएम
-मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं। इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा। बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं। हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सेक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है। कोरोना ने पूरी दुनिया में सबको परेशान किया लेकिन मेरे ये गरीब दोस्त ही थे, जो बहुत परेशान हुए। जब कोरोना आया तो मैंने अपने हर दोस्त को मुफ्त में राशन दिया, मुफ्त गैस सिलेंडर दिया और करोड़ों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए- पीएम मोदी
-दुनिया में कोरोना वैक्सीन इतनी महंगी है। लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगाने का प्रबंध किया। मेरे आप सभी दोस्त बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी? बहनों और भाइयों, आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है। तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार - खेला होबे - पीएम मोदी
- साथियों, बीते 6 वर्ष में केंद्र सरकार की हर योजना के केंद्र में हमारी बेटियां और माताएं, बहनें रही हैं। आज गरीब को अपना पक्का घर भी मालकिन के नाम से ही मिल रहा है। घर घर शौचालय बनें, इज्जत घर बनें, तो बहन -बेटियों को ही सम्मान मिला। बंगाल में 4 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले गए, इसमें आधे से ज्यादा खाते महिलाओं के ही हैं। हमने जब मुद्रा लोन देकर नए अवसर दिए, तो इसका भी लाभ लेने वाली 75% महिलाएं ही हैं। आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वो हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं: मोदी
बंगाल में जल जीवन मिशन इसलिए जरूरी है क्योंकि कई जिलों में खराब पानी गरीब की जिंदगी तबाह कर रहा है। क्या गरीब को लेकर राजनीति करेंगे, लेकिन अफसोस है कि देश में टीएमसी सरकार गरीबों पर झूठ बोलकर राजनीति करने पर तुली है। हर घर जल पहुंचाने को लेकर केंद्र सरकार पहुंचा रही है उसे यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पा रही है। क्या ये सरकार यहां कि महिलाओं, बच्चों की गुनाहगार है कि नहीं, क्या सरकार को उसकी सजा मिलनी चाहिए की नहीं: मोदी
दीदी ठानकर बैठी है कि ना काम करेंगे ना करने देंगे। आप ठान लीजिए कि ऐसी सरकार को हटाएंगे। मोदी योजनाओं को अमल करने पर विश्वास करते हैं। आजकल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं, हमें कहा जाता है कि मोदी अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम सब जानते हैं कि बचपन में जिनके साथ पले- बढ़े होते हैं वो हमारे पक्के दोस्त होते हैं। इसलिए उनका दुख दर्द क्या होता है, वो जहां भी हिंदुस्तान में मैं उसके दुख दर्द का अनुभव करता हूं, इसलिए मैं उसके लिए काम करता हूंः पीएम मोदी
-ये टीएमसी सरकार के कम होते दिनों का उद्घोष है। आप मेरे साथ बोलेंगे पूरी ताकत से बोलिए- पूरा हिंदुस्तान सुनेगा बोलिए- आपोक बोलना है औरनॉय,- औरनॉय... (और नहीं. और नहीं...). आपको बोलना है. भ्रष्टाचार- और नॉय, कटमनी- औरनॉय, सिंडिकेट- औरनॉय, बेरोजगारी, हिंसा-औरनॉय,, तुष्टिंकरण- औरनॉय,, अन्याय- औरनॉय- औरनॉय दीदी ये बंगाल की आवाज है- पीएम मोदी
- बंगाल की जनता 10 साल के अनुभव के बाद आपसे एक ही सवाल पूछ रही है कि उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक क्यों सीमीत कर दिया। आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह क्यों चुना? आपने बंगाल की लाखों भतीजे- भतीजियों के मोह को क्यों नहीं सुना? आपने भी कांग्रेस की तरह भाई - भतीजावाद चुना। अरे दीदी आप बंगाल की नहीं बल्कि पूरे भारत की बेटी हैं। कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो प्रार्थना करते थे कि आप सकुशल रहें, आपको चोट ना लगें। अच्छा हुआ आप गिरी नहीं वरना जिस राज्य में वो स्कूटी बनी आप उस राज्य को दुश्मन बना लेती। अगर नॉर्थ में बनी होती तो उसे दुश्मन बना लेती, अगर साउथ में बनी होती तो उसे दुश्मन बना लेती। दीदी हम तो हरी किसी का भला चाहते हैं- पीएम मोदी
-आज मां माटी और मानुष की क्या स्थिति है आप अच्छी तरह जानते हैं। मां पर घर में घुसकर हमले होते हैं। अभी हाल में जो 80 साल की बूढ़ी मां के साथ हुई है, जो निर्ममता दिखाई है उसने इन लोगों के क्रूर चेहरे को दिखा दिया है। पिछले 10 साल में शायद ही कोई ऐसी बेटी है जो क्रूरता की शिकार नहीं हुई हो। ये आंकड़े भी छिपाकर बैठ गए हैं। बंगाल का कण, कण, तिनका- तिनका, काला बाजार करने वालों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया है। आज बंगाल का हर वर्ग परेशान है- पीएम मोदी
-आजादी के नारे के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी। कुछ समय तक काम हुआ फिर बंगाल में वोट बैंक की राजनीति शुरू हो गई। इसे वामपंथियों ने आगे बढ़ाया, आपको याद होगा वामपंथी कहते हैं। वामपंथियों ने तीन दशक तक इस नारे के साथ सत्ता में आए, मैं आज पूछना चाहता हूं कि आज ये काला हाथ गोरा कैसे हो गया, जिस हाथ को वामपंथी काला कहते थे आज वो सफेद कैसे हो गया... वामपंथियों के खिलाफ ममता दीदी ने परिवर्तन का नारा दिया था। मां, माटी और मानुष के लिए काम करने का वादा किया लेकिन पिछले 10 साल में टीएमसी सरकार के दौर में को ई परिवर्तन आया, क्या आपकी जिंदगी में कोई बदलाव आया है, लो आप चाहते थे- पीएम मोदी
-भाजपा सरकार में एग्जाम से लेकर रिक्रूटमेंट तक एक पारदर्शी व्यवस्था लागू होगी। केंद्र की योजनाओं को यहां इमानदारी से लागू किया जाएगा। इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नोलॉजी की पढ़ाई बांग्ला भाषा में हो इस पर भी जोर दिया जाएगा। तांकि गरीब का बेटा, बेटी भी डॉक्टर बनने का सपना देख पाए। झोपड़ी में पला हुआ बच्चा भी बंगाल का नाम रोशन कर सके ऐसी व्यवस्था हम बनाना चाहते हैं। हम बंगाल की राजनीति विकास केंद्रित राजनीति की तरफ ले जाना चाहते हैं। अब इस राज्य को बंर्बाद होने का अवसर किसी को नहीं देना चाहिए, इसलिए हम आसोल परिवर्तन की बात कर रहे हैं- पीएम मोदी
- कोलकाता तो सिटी ऑफ जाय है.. कुछ दिन पहले ही देश के टॉप सिटी की लिस्ट निकली है, बंगाल के लोगों की अपेक्षा है कि बंगाल के शहर भी इसमें शामिल हों। इसके लिए बंगाल में कनेक्टिविटी से लेकर आधारभूत ढांचे में सुधार करने के लिए हम हर प्रयास करेंगे। जब कोलकाता में विकास का डबल इंजन लग जाएगा तो हर रोड़ा खत्म हो जाएगा। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम कबसे रूके हुए हैं। ऐसे रूके काम को भाजपा सरकार तेज गति देगी। यहां के विकास कार्यों को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी- पीएम मोदी
- बंगाल से इन 75 सालों में जो छीना गया है वो मुझसे ज्यादा आप जानते हैं। हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे। जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले पचीस साल बहुत अहम हैं, इन पचीस वर्षों का पहला पड़ाव ये विधानसभा चुनाव है। अगले पांच अगले पचीस सालों का आधार बनेगा। आप बंगाल में सिर्फ सरकार बनाने के लिए वोट नहीं देंगे, बल्कि बंगाल को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए वोट डालेंगे।- पीएम मोदी
- कुछ लोगों को भीड़ देखकर लगता होगा कि आज 2 मई आ गया। साथियों भारत माता के इस नारे की गूंज बंगाल के कोने- कोने तक जा रही है। सोनार बांग्ला का संकल्प जरूर पूरा होगा। यहां आया एक-एक व्यक्ति, हमारी बेटिया, युवा, माताएं यहां हर कोई परिवर्तन के लिए आया हुआ है। मैं इस ब्रिगेड ग्राउंड से आपको आशोल परिवरत्न का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास बंगाल की नीतियों को बदलने का, विश्वास उद्योग नितियों को बदलने का, विश्वास यहां की परंपराओं को संरक्षित करने का, विश्वास, यहां की बहनों, युवा साथियों, किसानों और अन्य लोगों को दिलाने आया हूं। हम मेहनत करेंगे। हम पल- पल आपके लिए जिंएंगे, हम आपकी सेवा करेंगे, आपकी मदद, हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे अपने काम के द्वारा, श्रम के द्वारा। यहां जो बीजेपी सरकार बनेगी उसकी नीति में बंगाल के लोगों का हित सुप्रीम होगा- मोदी
- यहां जो बीजेपी सरकार बनेगी, आसोल परिवर्तन का मंत्र होगा, उसके परिश्रम का आधार होगा। आसोल परिवर्तन का मतलब, ऐसा बंगाल जहां युवाओं को रोजगार और शिक्षा का अवसर मिले, ऐसा बंगाल जहां लोगों को पलायन करने पर मजबूर ना होना पड़ा, ऐसा परिवर्तन जहां व्यापार फूले फले, आसोल परिवर्तन मतलब ऐसा बंगाल जहां 21 वीं सदी का परिवर्तन हो, जहां गरीब को भी आगे बढ़ने का अवसर मिले, आसोल परिवर्तन मतलब जहां हर वर्ग को बराबर आगे बढ़ने का मौका मिले- पीएम मोदी
- ये ग्राउंड बंगाल के विकास में रोड़े अटकाने वालों का भी गवाह रहा है। इस ग्राउंड ने कई लम्हे देखे हैं। इन लोगों ने बंगाल का जो हाल किया है वो पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों ने देखा है लेकिन ये बंगाल के लोगों का संकल्प है कि उन्होंने परिवर्तन का मन बनाया है। लोगों ने दीदी पर भरोसा किया था लेकिन उन्होंने आपके सपनों को चूर-चूर कर दिया। इन लोगों ने बंगाल के लोगों का विश्वास तोड़ा, आपको अपमानित किया। ये लोग बंगाल की उम्मीद, लोगों का हौंसला कभी तोड़ नहीं पाएंगे। बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए कमर कस चुकी है- पीएम मोदी
-मंच पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी के सभी नेतागण, बंगाल के, कोलकाता के बहनों और भाईयों को मेरा सादर प्रणाम। राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े जनसमूह का आशीर्वाद मिला हो, ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिला। हेलीकॉप्टर से देखा तो मैदान में जगह नजर नहीं आ रही थी। और जहां सड़कों पर देखा तो लोग भागते हुए यहां को आ रहे थे, मुझे नहीं लगता है कि वो यहां पहुंच पाएंगे। आपलोगों का मैं धन्यवाद करता हूं- पीएम मोदी
-बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की धरती ने आजादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके हैं, विज्ञान में अपना नाम फैलाया है। बंगाल के लोगों ने एक भारत श्रेष्ठ के नारे को साकार किया गया। एक विधान, एक निशान, एक संविधान वाले सपूत को बंगाल की धरती ने जन्म दिया। ये मेरा सौभाग्य है कि इस ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड पर मुझे आपके आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिली है। यहां एक तरफ स्वामी विवेकानंद का जन्म स्थान है तो दूसरी तरफ सुभाष बाबू का घर है। एक तरफ महंत अऱबिदों का निवास है तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म स्थान है- पीएम मोदी
- मंच पर पहुंचकर पीएम मोदी तमाम लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मंच से भारत माता की जय के अलावा 'जय श्रीराम' के नारे लगे। पीएम मोदी मंच के हर कोने में गए और लोगों का दोनों हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंच पर उपस्थित लोगों का भी अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम मोदी को पटका पहनाकर स्वागत किया।
- पीएम मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, 'बंगाल में पार्टी की बड़ी रैली के लिए कोलकाता पहुंच चुका हूं। पार्टी कार्यकर्ताओं और बंगाल के खूबसूरत लोगों के पहुंचने को लेकर उत्सुक हूं'
- पीएम की रैली से पहले बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी ने ब्रिगेड परेड मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी राजनीतिक पार्टी नहीं है। यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है। इसके चेयरमैन का नाम ममता बनर्जी है और एमडी तोलाबाज भाइपो है।